हाथ चूम कर कोरोना का इलाज करने वाले बाबा की हुई मौत,कुंण्डेश्वर टाइम्स सह सम्पादक विकास भारद्वाज की रिपोर्ट

0
757

देश में अंधविश्वास का मामला पहली बार सामने नहीं आया है।यहां हर दिन कोई न कोई मामला अंधविश्वास से जुड़ा हुआ सामने आता रहता है।इस बार का मामला कोरोनावायरस और झाड़-फूंक से जुड़ा हुआ है दरअसल पूरा मामला मध्यप्रदेश के रतलाम जिले का है।जहां लोगों का हाथ चूम कर कोरोनावायरस का इलाज करने का दावा करने वाले तथाकथित असलम बाबा की मौत हो जाने के बाद हड़कंप मच गया है।रतलाम के स्थानीय समाचार पत्रों के मुताबिक बताते चलें कि बाबा के संपर्क में आने वाले 24 अन्य लोगों में भी कोरोना वायरस की पुष्टि की गई है।वहीं इस मामले के बाद जिले के 37 अन्य तांत्रिकों को क्वारंटाइन किया गया है।
रतलाम सीएमएचओ डॉ ० प्रभाकर नानावरे कहा कि ‘एक कोरोना संक्रमित बाबा जो झाड़-फूंक कर लोगों का इलाज करते थे उनकी मौत हो गई है जिसके बाद संपर्क सूची तैयार कर लोगों को कोरेंटिन किया जा रहा है।

विकास भारद्वाज”पाठक”सह सम्पादक कुंण्डेश्वर टाइम्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here