जम्मू-कश्मीर के पुंछ-जम्मू हाईवे पर सेना के एक गाड़ी में आग लगने की खबर सामने आई है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस हादसे में सेना के चार जवान शहीद हो गए है।
इस मामले में अभी केवल फोटो और वीडियो ही सामने आ रहे है। हालांकि अभी तक सेना की ओर इसकी कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है।
जारी एक वीडियो में यह देखा गया है कि सेना की गाड़ी में आग लगी है और उसके पीछे कुछ गाड़ियां खड़ी है। यही नहीं कुछ जवानों को घटनास्थल पर चलते और बात करते हुए देखा गया है जो घटना के बारे में किसी को जानकारी दे रहे है। वहां कुछ और लोगों को भी देखा गया है जो जवानों की मदद में लगे है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुंछ-जम्मू हाईवे पर सेना की एक गाड़ी में आग लग गई है। बताया जा रहा है कि गाड़ी में कई जवानों के फंसे रहने की आशंका जताई जा रही है। साथ ही साथ यह भी खबर आई है कि इस घटना में चार जवान शहीद हो गए है। शुरुआती जानकारी में यह पता चला है कि यह घटना भाटा धुरियान इलाके में हाईवे पर हुई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह आग आसमानी बिजली गिरने के कारण लगी है और सेना ने फिलहाल इसमें आतंकी एंगल होने से साफ इंकार किया है। ऐसे में घटना की जांच के लिए घटनास्थल पर जांच की एक टीम रवाना हो गई है।
यह खबर अपडेट हो रही है…..