पुलिस अधीक्षक ने की मासिक अपराध समीक्षा बैठक,लंबित प्रकरणों के संबंध में चर्चा कर शीघ्र निराकरण के दिये गये निर्देश, सिंगरौली से कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

0
181

सिंगरौली (kundeshwartimes)–दिनांक 20 जुलाई, 2023 को मो. यूसुफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक, जिला सिंगरौली द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के रूस्मतजी कॉफ्रेसिंग हाल में मासिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिव कुमार वर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक, जिला सिंगरौली, देवेश कुमार पाठक, नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर, राजीव पाठक, एसडीओपी सिंगरौली, वीरेन्द्र धार्वे, एसडीओपी देवसर, राजाराम धाकड़, डीएसपी अजाक तथा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारीगण उपस्थित हुए। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध समीक्षा के दौरान थानावार त्रि-वर्षीय तुलनात्मक भा.द.वि. के अपराध, लघु अधिनियम, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की समीक्षा की गई। जिन शीर्षो में विगत वर्ष की तुलना में कम कार्यवाही पाई गई, उनमें संबंधित थाना प्रभारी को अधिक से अधिक कार्यवाही करने व अपराधो के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

प्रत्येक गंभीर अपराध की थानावार समीक्षा

पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी द्वारा प्रत्येक गंभीर अपराध की थानावार समीक्षा की गई। लंबित प्रकरणों के संबंध में आवश्यक चर्चा की जाकर शीघ्र निराकरण हेतु संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक नें गुम इंसान की दस्तयाबी हेतु हरंसभव प्रयास किये जाने हेतु थाना प्रभारी के साथ-साथ राजपत्रित अधिकारी को विशेष अभियान के तहत दस्तयाबी किये जाने हेतु पाबंद किया गया। अवैध शराब एवं अवैध मादक पदाथों की शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेकर सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देशित किया गया, जिन क्षेत्रो में शिकायत प्राप्त हुई और तस्दीक में सही पाया जायेगा तो संबंधित थाना प्रभारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। अवैध शराब का निर्माण/परिवहन/भण्डारण किसी भी स्तर पर न हो इसके लिये बीट प्रभारी से थाना प्रभारी की पूर्ण जिम्मेदारी है।
दो या दो से अधिक अपराध घटित करने वाले आरोपियों को गुण्डा/निगरानी सूची में लाये जाने के निर्देश दिये गये। माननीय आयोगों एवं वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त शिकायतों को समय-सीमा में निराकरण किये जाने के निर्देश दिये गये।

सीएम हेल्पलाईन की लंबित शिकायतों की हुयी समीक्षा

पुलिस अधीक्षक द्वारा सी.एम. हेल्पलाईन की लंबित शिकायतों की समीक्षा की गई तथा निराकरण हेतु दिये गये निर्देश। संपत्ति संबंधी अपराधों पर नियंत्रण रखने एवं रोकथाम हेतु राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया।साइबर अपराध, महिला अपराध, एससी/एसटी एक्ट के अपराधों की रोकथाम एवं उनके त्वरित निराकरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।फरार आरोपियों की पता तलाश हेतु सम्पूर्ण कार्यवाही सुनिश्चित की जावें तथा आरोपी का फैमली ट्री तैयार कर पता तलाश के हरसंभव प्रयास किये जावे।वर्तमान समय में जमीन संबंधी शिकायतें लगातार बढ रही हैं, जिसको दृष्टिगत रखते हुए अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाए। साथ ही राजस्व के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक जमीन संबंधी शिकायतों का निराकरण किया जाए। आगामी विधानसभा निर्वाचन को देखते हुए आदतन अपराधियों के विरूद्ध जिला बदर एवं रासुका की भी कार्यवाही बढाई जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here