मऊगंज(kundeshwartimes)- पुलिस अधीक्षक मऊगंज श्री वीरेन्द्र जैन एवं अति. पुलिस अधीक्षक मऊगंज विवेक कुमार लाल के निर्देशन एवं एसडीओपी मऊगंज इन्द्राज सिह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहपुर उनि. जगदीश सिह ठाकुर एवं हमराह स्टाफ साथ के साथ बकरी व्यापारी से लूट करने वाले शातिर आरोपियो से लूट का माल जप्त कर किया गिरफ्तार ।
मामले का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 24.09.23 को फरियादी अंसार मोह0 पिता मोह0 ताहिर उम्र 28 साल निवासी जमुई थाना शाहपुर जिला मऊगंज का चौकी खटखरी उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पत्र आरोपीगण लकी चौरसिया ,गोबिन्द केवट,हिमान्शु पटेल,प्रदीप पटेल , राजू पटेल ,कश्यप पटेल एवं दो अन्य लडके निवासी दादर के द्वारा दिनांक 23.09.23 को रात्री 01.30 बजे चौहाना बिछरहटा रोड मे उक्त आरोपीगण दो मोटर सायकल से आये और फरि0 असांर मोह0 को लाठी डण्डा लौहे का राड ,पाईप से मारपीट कर फरियादी के पास रखे बैग जिसमे कुल 209000 रूपये नगदी एवं मोवाईल ,आधार कार्ड,कपडे आदि लूट कर ले गये । आवेदन पत्र के मजमून पर से आरोपीगणो एवं दो अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध थाना शाहपुर में अपराध धारा 395 ता.हि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी शाहपुर उपनिरी. जगदीश सिह ठाकुर हमराह स्टाफ के द्वारा लगातार पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन मे टीम गठित कर आरोपी की पता तलाश हेतु अलग-अलग स्थानो पर दबिश दी गयी । जो कड़ी मसशक्त के बाद घटना दिनांक से फरार आरोपी गोबिन्द केवट पिता इन्द्रलाल केवट उम्र 19 साल निवासी बिछरहटा थाना शाहपुर जिला मऊगंज को दिनांक 13.10.23 को गिरफ्तार कर लूटे गये मशरूका एवं घटना मे प्रयुक्त लोहे का चाकू, फरियादी का काले रंग का बैग ( जिसके अन्दर फरियादी का कपडा,टीशर्ट,लोवर आदि सामान ) 01 अदद कट्टा आरोपी के कब्जे से जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
गिरप्तार आरोपी
– 1- गोबिन्द केवट पिता इन्द्रलाल केवट उम्र 19 साल निवासी बिछरहटा थाना शाहपुर जिला मऊगंज (म.प्र.)
जप्त मशरूका
1-एक नग फरियादी का काले रंग की बैग
2- एक अदद लोहे का चाकू
3-एक अदद देशी कट्टा
4- लूट के पैसे से लिए (आटो पार्ट्स का समान)
बरामद मशरुका कुल कीमती 45000/ रूपये
महत्वपूर्ण भूमिका
थाना प्रभारी उनि जगदीश सिंह ,उपनिरी यूबी सिंह, आर.1103 निवास सिंह,आर.1049 सन्तोष कुमार रावत ,आर.1048 कुन्जल रावत,आर.1223 विनीत कुमार ,एसएफ आर.786 राजेन्द्र भदौरिया (SAF) की सराहनीय भूमिका रही ।