पूरे देश में हुए कोरोना वैक्सीनेशन के शुभारंभ के अवसर पर थांदला के सिविल हॉस्पिटल में भी वैक्सीनेशन का शुभारंभ गया।
थांदला से मनीष वाघेला
अवसर पर थांदला सिविल हॉस्पिटल के टीकाकरण कक्ष को पुष्प गुब्बारों से सजाया गया। शासन के निर्देशानुसार सर्वप्रथम स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण कर इस अभियान का शुभारंभ किया गया। इस शुभ घड़ी में सबसे पहले थांदला क्षेत्र के बीएमओ अनिल राठौड़ को वैक्सीनेशन कर शुभारंभ किया गया, टीकाकरण ए एन एम ज्योति झानिया द्वारा किया गया , जिसके पश्चात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ कमलेश परस्ते को भी टीका लगाया गया। बी एमओ अनिल राठौड़ ने बताया कि आज दिन में कुल 100 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण होना है जिसमें से अब तक कुल 72 टीके लग चुके हैं।
सभी को टीकाकरण के उपरांत शासन के निर्देशानुसार 30 मिनट टॉप निगरानी में रखा गया।
थांदला क्षेत्र के समस्त स्वास्थ्य कर्मियों को टिके लगना है, अगर इसके पश्चात भी स्वास्थ्य कर्मी शेष रह जाते हैं तब और भी टीके के डोज मंगवाई जाएंगे। टीकाकरण शुभारंभ अवसर पर डॉ पंकज खतेडिया, डॉक्टर जॉन खराड़ी मार्गदर्शन में किया गया। जिसमें मनोहर पटेल, शैलेंद्र शुक्ला बसंती ढाकिया, हलीमा शेख आदि भी उपस्थित रहे ।