प्रकृति और पर्यावरण के लिए महत्वपूर्ण है यज्ञ जैसे अनुष्ठान – सुधीर गुप्त, बिलासपुर से कुंडेश्वर टाइम्स उपसम्पादक एड.सैनी मेनका लहरें की रिपोर्ट

0
726

आर्य समाज के उप प्रधान द्वारा दिव्य महायज्ञ का आयोजन संपन्न

बिलासपुर(छ.ग.) यज्ञ का अनुष्ठान हमारे मानव जीवन के प्राण शक्ति का संचार करते हैं और अनादिकाल से प्रकृति और पर्यावरण में संतुलन के लिए व्यापक पैमाने में यज्ञ के आयोजनों का वर्णन हमारे शास्त्र और पुराणों में वर्णित है उक्त आशय के वक्तव्य बिलासपुर छत्तीसगढ़ के सदर बाजार स्थित बसंत साड़ी सेंटर के संचालक एवं आर्य समाज के उप प्रधान सुधीर गुप्ता ने साप्ताहिक कुंडेश्वर टाइम्स के बिलासपुर उप संपादक सैनी मेनका लहरी एडवोकेट से एक विशेष मुलाकात में व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान में पृथ्वी पर एक जैसे अनुष्ठानों में व्यापक कमी आई है जिसके कारण ही प्रकृति का संतुलन भी असामान्य दिखाई देता है परिणाम था कहीं अति वर्षा कहीं सूखा कहीं महामारी तो कहीं भूकंप जैसी आपदाएं मानव को झेलनी पड़ रही हैं जबकि त्रेता युग द्वापर युग में यज्ञ का आयोजन सर्वदा किया जाता रहा है जिससे प्रकृति और पर्यावरण का संतुलन सदैव जीवो के अनुकूल बना रहा है आर्य समाज बिलासपुर के उप प्रधान सुधीर गुप्ता ने कहा कि आज पूरा विश्व को रोना जैसी महामारी से जूझ रहा है और यज्ञ जैसे धार्मिक अनुष्ठान में इस तरह की आपदा से भी मानव जीवन की रक्षा करने की असीम शक्ति होती है विदित हो कि दीपावली के अवसर पर आर्य समाज के उप प्रधान सुधीर गुप्ता द्वारा अपने प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान बसंत साड़ी सेंटर के समस्त सहकर्मियों एवं अपने परिवारजनों के साथ एवं आर्य समाज के अन्य सहयोगी जनों के साथ यज्ञ का आयोजन अपने निवास पर किया गया इस दौरान उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए श्री सुधीर गुप्ता ने कहा कि ऐसे महत्वपूर्ण आयोजनों से ना सिर्फ हमारे आसपास व घर का वातावरण शुद्ध होता है बल्कि ऐसे पुनीत आयोजनों से जहां एक और प्रकृति और और पर्यावरण भी शुद्ध होती है तो वहीं दूसरी ओर ऐसे आयोजन मानव जीवन में धर्म और अध्यात्म के प्रति श्रद्धा और विश्वास को मजबूत करते हैं जिससे मनुष्य को तमाम सामाजिक विषमताओं से संघर्ष करने की शक्ति प्रदान होती है एवं मानव जीवन का कल्याण होता है । इस अवसर पर पत्रकार सैनी मेनका लहरी व अन्य मीडिया कर्मियों के अलावा बड़ी संख्या में आर्य समाज के लोग वसंत साड़ी सेंटर के सभी कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here