बनास नदी रेस्क्यू ऑपरेशन,अब तक 02 युवकों के शव को पुलिस ने किया बरामद 01 की तलाश जारी,29 जुलाई की है घटना

0
276

शहडोल(kundeshwartimes) दिनांक 29.07.2023 को थाना ब्यौहारी क्षेत्र अंतर्गत बनास नदी के तेज बहाव की चपेट में आकर पिकनिक मनाने गए युवकों में से 03 युवक बह गए थे। जिसमें से एक युवक अंकुश तिवारी उम्र 19 वर्ष के शव को दिनांक 30.07.2023 को पुलिस के अथक प्रयासों के बाद बरामद किया गया। शव के पोस्टमार्टम आदि कार्यवाही के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द किया गया दिनांक 31.07.2023 को पुन नई रणनीति के साथ पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री कुमार प्रतीक के निर्देशन पर शहडोल पुलिस के साथ-साथ उमरिया, अनूपपुर, सीधी एवं रीवा जिलों की एस.डी.आर.एफ. की टीमों ने मिलकर अपना प्रयास जारी रखा। जिसके फलस्वरूप शुभम चतुर्वेदी उम्र 22 वर्ष के शव को पुलिस ने सीधी जिला के मझौली थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम घोघी के समीप नदी से बरामद किया गया है। तीसरे युवक की तलाश हेतु पुलिस एवं एसडी आरएफ की विभिन्न टीमें अभी भी लगातार प्रयासरत हैं। शहडोल पुलिस समीपस्थ जिलों के पुलिस अधिकारियों से लगातार संपर्क में है। पुलिस द्वारा तीसरे युवक की दस्तयाबी शीघ्र सुनिश्चित की जावेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here