“जल संरक्षण प्रत्येक मानव का धर्म है: गजराज सिंह”
नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार ने नईगढ़ी जनपद के बहुती में जल शक्ति अभियान के तहत जन जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नईगढ़ी जनपद पंचायत उपाध्यक्ष नृपेन्द्र सिंह पिंटू उपस्थित रहे वहीं अध्यक्षता बहुती ग्राम पंचायत सरपंच अनिल सिंह ने की।विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिक्षाविद् श्रीनाथ सिंह मौजूद रहे।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा में दीप प्रज्वलन के साथ हुई तत्पश्चात क्षेत्रीय कलाकार संजीव,हेमंत, ओमप्रकाश द्वारा सुमधुर भजनों एवं जागरूकता गीतों की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित श्रीनाथ सिंह ने जल संरक्षण को लेकर कहा की वर्तमान समय में क्षेत्र में व्याप्त जलीय संकट को दूर करने के लिए जन-जन को आगे आना होगा जिस तरह से प्रत्येक व्यक्ति पानी पिए बिना जीवित नहीं रह सकता उसी तरह प्रत्येक व्यक्ति जल संरक्षण की दिशा में आगे आकर अपने स्तर पर पानी बचाने का प्रयास करें। नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के जिला युवा अधिकारी कुलदीप सिंह ने सरकार की महत्वपूर्ण योजना जो शक्ति अभियान के बारे में लोगों को विस्तार से बताते हुए कहा की सरकार जल संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण अभियान चला रही है आवश्यकता है कि समाज भी इसमें अपना सहयोग देकर पानी बचाने की मुहिम को जमीनी स्तर पर गति दें।कार्यक्रम में उपस्थित विषय विशेषज्ञ गजराज सिंह ने कहामानव अपने दैनिक जीवन में जल का भरपूर उपयोग कर रहा है परंतु वह संचय को लेकर चिंतित नहीं है जिस तरह जल का दोहन हो रहा है उसी तरह जल का संचय होना भी नितांत आवश्यक है जल संरक्षण प्रत्येक व्यक्ति का धर्म है अतः अपने धर्म का निर्वहन करते हुए प्रत्येक व्यक्ति को जल संरक्षण का संकल्प लेना होगा।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित नईगढ़ी जनपद पंचायत उपाध्यक्ष नृपेन्द्र सिंह पिंटू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जल के बिना मानव जीवन निराधार है मानव जीवन का एकमात्र आधार जल है इसलिए जल संरक्षण के लिए हम सब को प्रतिबद्ध होना होगा।
कार्यक्रम का सफल संचालन नेहरू युवा केंद्र के लेखापाल जे० आर०पांडेय समेत राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक चंदन पांडेय ने किया इसके साथ ही आभार दयानंद युवक मंडल के संरक्षक माधव सिंह सेंगर ने प्रकट किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से केशव सिंह,प्रणय सिंह ,नंद कुमार शुक्ला, सीएम जायसवाल ,प्रमोद जायसवाल, चंचल सिंह ,स्वर्णिमा सिंह ,तेजत्श्वनी सिंह, सौम्या शुक्ला समेत नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रभाशंकर कुशवाहा, राकेश कुशवाहा, मोनिका शुक्ला, प्रांजली शुक्ला, मनीषा तिवारी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।