नाजिर छोटेलाल साकेत हुए सेवानिवृत्त दी गई विदाई, कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो अनिल पटेल की रिपोर्ट

0
992

रायपुर कर्चुलियान- तहसील कार्यालय रायपुर कर्चुलियान में पदस्थ रहे नाजिर के पद पर छोटे लाल साकेत 31 दिसंबर 2020 को सेवानिवृत्त हो चुके हैं। उनके सेवानिवृत्त होने पर अनु विभागीय कार्यालय रायपुर कर्चुलियान की ओर से एक विदाई समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें तहसील स्तरीय सभी विभाग के विभाग प्रमुख उपस्थित रहे ।वहीं पर राजस्व विभाग के सभी कर्मचारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर नाजिर छोटेलाल की सेवाओं से प्रभावित होकर उन्हें भावभीनी विदाई दी ने दी गई ।इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एसडीएम रायपुर कर्चुलियान ए के सिंह ने कहा कि छोटेलाल साकेत अपने कर्तव्य के प्रति बहुत निष्ठावान कर्मचारी रहे हैं ।जिन्हें चाहे रात हो चाहे दिन हो जब भी शासन की गाइड लाइन के आदेश आए हैं ।उन्हें तत्काल उनके सहयोग से आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा था। आज वह सेवा से पृथक हो रहे हैं निश्चित है उनके इस कार्यों की कमी हमें महसूस होगी ।इस अवसर पर जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रदीप दुबे ने भी उनके सेवानिवृत्त होने पर उनके स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना की है। इस अवसर पर विचार व्यक्त करने वालों में तहसील रायपुर कर्चुलियान तहसीलदार सुधाकर सिंह, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जगदीश सिंह, पटवारी संघ के अध्यक्ष आनंत सिंह कोटवार संघ के अध्यक्ष सभी पटवारी सभी बाबूगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।                                 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here