बहुप्रतीक्षित कटरा मार्केट की सड़क का विधायक और सांसद ने किया भूमि पूजन,सांसद और विधायक के हाथों सैकड़ों लोगों ने लिया भाजपा की सदस्यता,प्रदेश ब्यूरो शिवरतन नामदेव की रिपोर्ट

0
7395

कटरा(कुंडेश्वर टाइम्स)- त्योंथर विधानसभा अंतर्गत घाट ऊपर का मुख्य बाजार कटरा एवं उससे लगी ग्राम पंचायत घुमा के लोग विगत कई वर्षो से खराब सड़क का दंश झेल रहे थे, जिसको बनाने के लिए 29 जनवरी 2023 को क्षेत्रिय विधायक और सांसद ने भूमि पूजन कर सड़क बनने का मार्ग प्रशस्त किया, साथ ही एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि रीवा सांसद श्री जनार्दन मिश्रा रहे एवं अध्यक्षता विधायक श्री श्याम लाल द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम में मनगवां विधायक श्री पंचू लाल प्रजापति ने भी शिरकत किया।

बड़े नेताओं के अलावा बीजेपी के त्योंथर मंडल अध्यक्ष श्री राज नारायण तिवारी स्थानीय नेता श्री सोनल शर्मा श्री लाला शुक्ला श्री अलग नारायण गुप्ता भी शामिल हुए,घाट ऊपर के दस पंचायतों के सरपंच और जनपद सदस्यों की भी उपस्थिति देखने को मिली, घाट ऊ पर के भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता श्री अनिरुद्ध चतुर्वेदी,विष्णु प्रसाद मिश्र श्री मुकेश सोनी श्री मिठाई लाल गुप्ता श्री राम विलोचन गुप्ता ,श्री अशोक गुप्ता श्री महेश पांडेय श्रीअनूप गुप्ता श्री मनीष मिश्रा आदि लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।

कटरा सरपंच श्री राजेश सोनी समाजसेवी श्री शिवरतन नामदेव कटरा के प्रतिष्ठित ब्यापारी श्री जयमंगला गुप्ता ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ सांसद और विधायक के हाथों भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया।बक्ताओं में श्री राजेश सोनी ने स्वागत भाषण के साथ साथ भाजपा के प्रति अपनी निष्ठा ब्यक्त किया।श्री शिवरतन नामदेव ने घाट ऊपर की पंचायतों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, माइक्रो नहर, और औद्योगिक क्षेत्र के लिए किये गये प्रयासों के लिए सांसद और विधायक जी की भूरि भूरि प्रशंसा किया और कटरा में महाविद्यालय एवं पुलिस चौकी बनाए जाने की मांग किया। भाजपा के मण्डल अध्यक्ष श्री राज नारायण तिवारी, मनगवां विधायक श्री पंचू लाल प्रजापति, आदि लोगों ने सरकार की विकासोन्मुखी कार्यो की जानकारी जनता से साझा किया, सभा की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्रिय विधायक श्री श्याम लाल द्विवेदी ने कहा कि कटरा की सड़क कुछ कानूनी अड़चनों के चलते बनने में देरी हुई है ,खराब सड़क के कारण यहां की जनता को जो तकलीफें हुई हैं एक जनप्रतिनिधि होने के नाते मैं क्षमा प्रार्थी हूं, लेकिन अब जल्द ही सड़क बनेगी, श्री द्विवेदी ने कहा कि आजादी के बाद त्योंथर विधानसभा क्षेत्र की घाट ऊपर की इन दस पंचायतों में कोई भी विकास कार्य नहीं किया गया ,मै जब विधायक बना तो कांग्रेस की सरकार बन गई और जब भाजपा की सरकार बनी तो सालों कोरोना के कारण काम नहीं हुआ मुझे जो समय मिला उसमें मैंने आप के क्षेत्र को माइक्रो नहर से जोड़ने का कार्य किया, आप के क्षेत्र को औद्योगिक क्षेत्र घोषित करबाया, और कटरा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सौगात दिलाने के लिए प्रयास किया, अभी जो समय है उसमें आप सब की अन्य मांगों को पूरा करने का पूर्ण प्रयास करूंगा। मुख्य अतिथि रीवा के लोक प्रिय सांसद श्री जनार्दन मिश्रा ने कहा कि लोग कहते हैं कि शिवराज सिंह घोषणा वीर है केवल घोषणा करते हैं, मैं तो कहता हूं कि शिवराज के राज में पूरे प्रदेश का चहुंमुखी विकास हुआ है ।ऐरा गो वंशो से निजात दिलाने की मांग पर बोलते हुए श्री मिश्र ने अपनी साफगोई आदत को चरितार्थ करते हुये कहा कि आखिर ए ऐरा गौ वंश आते कहां से है, इनके पालक हमी आप तो है, जब तक गौ माता दूध देती है तब तक हम उन्हें पालते हैं जैसे ही दूध देना बंद हम उन्हें घर से बाहर कर देते हैं और फिर सरकार से मांग करते हैं कि ऐरा पशुओं से निजात दिलाओ,श्री मिश्र ने कहा कि सरकार गौ अभ्यारण्य और गौ शाला बना कर इस समस्या से निजात दिलाने में लगी है लेकिन आप भी अपने कर्तव्यों का पालन करें। उन्होंने कहा कि समाज में एक नकारात्मक प्रवृत्ति जन्म ले रही है जो आने वाले समय के लिए अत्यंत घातक है, गौ वंशो को घर से बाहर करने और वृद्धों को वृद्धाश्रम पहुंचाने की,यह सब बंद होना चाहिए।अंत में महेश पांडेय ने सभी आये अतिथियों एवं जन समूह का आभार व्यक्त करते हुए कटरा में महाविद्यालय और पुलिस चौकी बनाए जाने का मांग पत्र सांसद और विधायक जी को सौंपा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here