महाशक्ति शंखनाद शिविर के प्रभाव से धर्म को गलत दिशा देने वाले धर्मगुरुओ में मचा हड़कंप-राष्ट्रीय अध्यक्ष,दमोह से कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो विजय यादव की रिपोर्ट

0
507

दमोह(कुंडेश्वर टाइम्स) – भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संयुक्त तत्वाधान में नशे मांस से मुक्त चरित्रवान समाज के निर्माण के लिए जगह जगह दुर्गा चालीसा पाठ महाआरती क्रम कराये जा रहे हैं

इसी क्रम में दमोह मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर बड़याऊ गांव में जिला स्तरीय दुर्गा चालीसा पाठ का भव्य आयोजन किया गया जिसमें भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष शक्ति स्वरूपा बहन संध्या शुक्ला जी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सिद्धाश्रम रत्न सौरभ द्विवेदी जी शामिल हुए दुर्गा चालीसा पाठ में छोटे-छोटे कस्बों से लगभग 4 हजार से ज्यादा लोगों की उपस्थिति रही राष्ट्रीय अध्यक्ष शक्ति स्वरूप बहिन संध्या शुक्ला जी ने कहां की शक्तिपुत्र जी महाराज ने शारदीय नवरात्रि महाशक्ति शंखनाद शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें शक्तिपुत्र जी महाराज ने जितने भी साधु संत सन्यासी धर्म के नाम पर पाखंड कर रहे हैं सभी को चुनौती दी थी कि गुरुदेव जी आज से ही नहीं 25 वर्षों से अपनी आवाज उठा रहे हैं और इस महाशक्ति शंखनाद शिविर से धर्म के नाम पर पाखंड करने वाले धर्म गुरुओं को भी चुनौती दी थी उसी महाशंख नाथ का प्रभाव से पूरे देश में धर्म की चर्चा हो रही है और जो शक्तिपुत्र जी महाराज ने विश्व सम्मेलन की बात कही है वह अब आवाज उठने लगी है राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने कहा कि शक्तिपुत्र जी महाराज ने आसाराम राम रहीम रामपाल जैसे बाबाओं को पहले ही चुनौती दे दी थी और कहा था कि इनका पर्दाफाश होगा और वह हुआ भी था हमें शक्तिपुत्र जी महाराज ने तीन धाराएं प्रदान की है भगवती मानव कल्याण संगठन पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम और भारतीय शक्ति चेतना पार्टी हमें इन तीनों धाराओं पर खरे उतरना है आगे भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौरभ द्विवेदी जी ने कहा कि आज जगह-जगह पर्ची बनाने वाले धर्मगुरु होते जा रहे हैं जादू टोना करने से पर्चा बनाने पर क्या आपका कल्याण हो जाएगा आप का कल्याण करना है तो आप नशे मांस से मुक्त चरित्रवान जीवन जीते हुए समाज कल्याण का कार्य करें अपने-अपने घरों में दुर्गा चालीसा का पाठ कराएं आपका कल्याण अवश्य होगा द्विवेदी जी ने कहा कि शक्तिपुत्र जी महाराज आयोजित प्रयागराज में होने वाले शिविर में सभी धर्म गुरुओं को भी चुनौती दी जाएगी यहीं नहीं रुके राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आगे कहा कि भगवती मानव कल्याण संगठन 20 सालों से नशा मुक्ति अभियान चला रहा है हमारी माताएं बहने शराब के कारण बहुत परेशान हैं छोटे-छोटे बच्चे नशे के शिकार हो रहे हैं वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा एसपी को फोन लगाकर कह दिया गया है कि भगवती मानव कल्याण संगठन जो अवैध शराब पकड़ रहा है इससे रोका जाए अन्यथा आने वाले चुनाव में नुकसान हो सकता है इसी को लेकर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जी ने कहा कि इसीलिए शक्तिपुत्र जी महाराज ने तीन धाराओं का गठन किया है और हम आगे बढ़ते जा रहे हैं और सभी के लिए प्रयागराज शिविर में आमंत्रित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here