बुरहानपुर में हुआ साधना प्लस कार्यालय का शुभारंभ
सन्तोष मिश्रा जिला ब्यूरों नियुक्त नागरिकों ने दी बधाई
थांदला से मनीष वाघेला
निप्र। इंदौर सम्भाग के बुरहानपुर जिलें में साधना प्लस के नवीन कार्यालय का शुभारंभ मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ साधना प्लस के इंदौर डिविजन हेड एम एल परमार के हाथों हुआ। बुरहानपुर के नवीन कार्यालय पर यहाँ तेज तर्रार पत्रकार सन्तोष मिश्रा को जिला ब्यूरों नियुक्त किया गया। कार्यालय के शुभारम्भ अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए इन्दौर सम्भाग प्रभारी परमार ने कहा कि मीडिया जनता व शासन – प्रशासन के बीच सेतु की तरह होता है जो जनता की समस्याओं को जनप्रतिनिधियों व प्रशासन के सामने उजागर कर उन्हें सही निर्णय लेने की दिशा प्रदान करता है वही वह शासन की कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक भी पहुँचाता है। मीडिया जहाँ जनप्रतिनिधियों द्वारा किये जा रहे समाजसेवा के कार्यों की सराहना करता है वही वह उनके द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार को भी उजागर करने का साहसिक कार्य भी करता है। उन्होंने आशा व्यक्त कि है कि सन्तोष मिश्रा जिला ब्यूरों के रूप में साधना प्लस के माध्यम से जनता शासन – प्रशासन की आवाज बनकर जिलें के विकास का माध्यम बनेगा। इस अवसर पर जिला ब्यूरों ने इन्दौर डिवीजन हेड एम एल परमार का आभार मानते हुए कहा कि वे साधना पल्स के माध्यम से बुरहानपुर का आईना बनकर हर तस्वीरों को दिखाएंगे जिससे शासन प्रशासन जिले के विकास में अपना योगदान दे सके। बुरहानपुर क्षेत्रीयविधायक आदि ने भी साधना प्लस के जिला ब्यूरों बनने व नवीन कार्याल शुभारंभ पर उन्हें बधाई देते हुए शुभकामना व्यक्त की। इस अवसर पर झाबुआ जिलें के अधिमान्य पत्रकार मनोज उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार आत्माराम शर्मा, आईजा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर, युवा अविनाश गिरी, मनीष वाघेला अक्ष उपाध्यायआदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।