पारा के नागरिकों ने दी निर्वतमान चौकी प्रभारी को बिदाई पारा के लोग याद रहेंगे – कुमावत

0
650

पारा के नागरिकों ने दी निर्वतमान चौकी प्रभारी को बिदाई

पारा के लोग याद रहेंगे – कुमावत

पारा शैलेंद्र राठौर, मनीष वाघेला

जब मैं पारा आया था तब यहां के बारे में जानकारी ली थी और यही पता चला कि पारा शांति और समृद्धि के लिए पहचाना जाता है। पिछले 10 माह के कार्यकाल में मैने जितना भी अच्छा सुना था उससे भी कही अधिक प्रेम और सम्मान पारावासियों से पाया। उक्त बात पारा से स्थान्तरित होकर कुंदनपुर गए चौकी प्रभारी श्याम कुमावत ने कही। व्यापारियों और नगर के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा आयोजित इस बिदाई कार्यक्रम में कोरोना प्रोटोकाल के तहत सीमित संख्या में व्यापारियों और वरिष्ठ नागरिकों के साथ सभी पत्रकारों को आमंत्रित किया गया।

श्याम कुमावत ने पारा के सभी नागरिकों और व्यापारियों के प्रति आभार प्रकट करते कहा की किसी भी विभाग में स्थानांतरण एक सामान्य प्रक्रिया है। लेकिन जब किसी पुलिस अधिकारी अपनी जगह बदलता है तो उस क्षेत्र के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लेता है। मेने भी पारा को बहुत करीब से देखा है और वास्तविक रूप में यही पाया कि पारा के नागरिकों का दिल बहुत बड़ा है। कोरोना कर्फ्यू के दौरान कभी – कभी मेरे द्वारा सख्ती भी की कई बावजूद इसके मुझे जो स्नेह मिला उसे मैं शब्दो मे बयां नही कर सकता। आपने पारा चौकी पर आए नवागत प्रभारी रामसिंह चौहान को भी पारा के बारे में जानकारी दी। इसके पूर्व आयोजन में सर्व प्रथम निवर्तमान चौकी प्रभारी श्याम कुमावत, वर्तमान चौकी प्रभारी रामसिंह चौहान, व्यापारी संघ के संरक्षक प्रकाश तलेसरा, व्यापारी संघ के अध्यक्ष नितिन राठौड़, प्रकाश छाजेड़ ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन किया। कार्यक्रम का संचालन अमृत राठौड ने किया। भारतीय परंपरा का निर्वहन करते श्याम कुमावत और रामसिंह चौहान का स्वागत और सम्मान किया गया। प्रकाश तलेसरा, नितिन राठौड़, प्रकाश छाजेड़ ने भावुक मन से कुमावत को बिदाई देते नवागत प्रभारी चौहान का स्वागत शब्दो से किया। नवागत प्रभारी चौहान ने उपस्थित लोगों से कहा कि जिस तरह आप ने कुमावतजी को स्नेह और समर्थन दिया है मैं अपने लिए भी आप से यही आशा करता हूँ आपने कहा कि मेरी भी यही कोशिश रहेगी कि पूरे पारा क्षेत्र की जनता भय मुक्त होकर अपने कारोबार और व्यापार का संचालन करे साथ ही क्षेत्र में किसी तरह की कोई घटना न हो। नागरिकों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में व्यापारी संघ के उपाध्यक्ष राकेश पगारिया, सचिव सौरव कोठारी, संगठन सचिव आकाश कांकरिया, कोषाध्यक्ष तरुण चौधरी, वरिष्ठ व्यापारी गोपाल प्रजापत, आशीष व्होरा, अतुल भंडारी, राहुल भंडारी, नवनीत राठौड़, आरएसएस के उमेश सेतन, वरिष्ठ अभिभाषक सलिल पठान, पलाश कोठारी, प्रकाश सेन, पत्रकार अनिल श्रीवास्तव, शैलेन्द्र राठौर, राजा सरतालिया और प्रभाष ए जैन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here