बेलकुंड नदी उफान पर, पुल के ऊपर 5 फुट पानी चढ़ा, जिला प्रशासन ने पुल पर लगाया पहरा,यातायात प्रभावित

0
281

कटनी(kundeshwartimes) ढीमरखेड़ा से उमरियापान- कटनी मार्ग गर्रा घाट छोटी पोड़ी के पास बेलकुंड नदी के तटीय और ऊपरी क्षेत्रों में तेज बारिश की वजह से जलस्तर में वृद्धि होने से पुल के ऊपर करीब 5 फुट पानी का बहाव हो रहा है। जलभराव के कारण मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो चुका है।
पुल के ऊपर पानी होने की वजह से जिला प्रशासन ने नागरिकों से आग्रह किया है कि नदी -नालो में पानी के उफान और पुल -पुलियों से ऊपर पानी बहने की स्थिति में ना ही पैदल और ना ही वाहन सहित पुल -पुलिया पार करें। किसी भी स्थिति में अपनी जान जोखिम में नहीं डालें। बहुत जरूरी होने पर यात्रा के वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। अन्यथा जल स्तर मे कमी आने की प्रतीक्षा करें। बाढ और उफान की स्थिति में नदी- नालों को पार करने का दुस्साहस बिल्कुल नहीं करें।

पुल पर तैनात जवान

जिला प्रशासन ने पुल में जलभराव को देखते हुए पुलिस का पहरा बैठा दिया है। किसी तरह का आवागमन जान जोखिम में डालकर लोग ना कर पाए इस बात के लिए जिला प्रशासन के द्वारा बकायदा चौकसी बरती जा रही है। जिला प्रशासन ने अपील करते हुए कहा कि यहां होमगार्ड के तैनात जवानों के साथ पूर्ण सहयोग करें और खुद नियमों का पालन करें और दूसरों को भी पालन करने प्रेरित कर नागरिक कर्तव्यों का निर्वहन करें। ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here