सिंगरौली(kundeshwartimes)- पिछले हफ्ते कोतवाली वैढन के जिलानी मोहल्ले में किराना व्यवसायी के घर में घुस कर मां कि हत्या और बेटी को अधमरा कर फरार हुए आरोपियों को सिंगरौली पुलिस कि संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है पुलिस के अनुसार मप्र सहित अन्य प्रदेशों के विभिन्न क्षेत्रों में खोजबीन के बाद पकड़े गए आरोपियों ने शख्त पूछताछ में पूरा अपराध उगल दिया।
बताया गया है कि बीते 31 मार्च कि शाम दिन में रेकी उपरांत पहुंचे बदमाशों ने फरियादी सुरेश जायसवाल के घर पहुंचे बदमाशों दिनेश कुशवाहा रविकांत मौर्या अतुल और विशाल ने मां मंजू जायसवाल एवं बेटी दिक्षा जायसवाल के सिर में घातक औजार एवं चाकू से गोंद कर मृत मानते हुए भाग निकले थे, घटना कि खबर पूरे शहर फैलते ही चहुंओर पुलिस के प्रति लोग आक्रोसित हो गए थे, घटना कि सूचना मिलते ही एसपी एएसपी सीएसपी मौका निरीक्षण किये तथा अलग अलग कई टीमें गठित किया पड़ताल में जुटी अलग अलग क्षेत्रों से पकड़े गए आरोपियों में बबलू जायसवाल दिनेश ऊर्फ गोलू रजक निवासी बैढ़न एवं दिनेश कुशवाहा रविकांत मौर्या निवासी बांदा उप्र तथा अतुल एवं विशाल निवासी संभल उप्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस कार्रवाई में एएसपी एसके वर्मा सीएसपी पीएस परस्ते टीआई अशोक सिंह परिहार अर्चना द्विवेदी कपूर त्रिपाठी एसपी मिश्रा जीतेंद्र सिंह भदौरिया उनि संदीप नामदेव उदय करिहार सहित एक बड़ी पुलिस टीम शामिल रही
लूट की बरदात को अंजाम देने गए थे आरोपी
सभी आरोपी लूट की नियत से घर में घुसे थे, बिलौजी ग्राम थाना बैढन के रहने वाले बबलू जायसवाल उर्फ सुनील जायसवाल पिता कल्लू जायसवाल के द्वारा 04 अज्ञात लडको को घटना दिनांक 31/03/2024 को ही सुबह अपने घर लाया गया था एवं बैढ़न के रहने वाले दिनेश उर्फ गोलू रजक के साथ मिलकर लूट / डकैती की योजना तैयार की गयी थी और वही बबलू द्वारा उन लड़को को फरियादी के घर तक जाकर रेकी कर घटना करायी गयी।
बबलू यादव निकला घटना का मास्टर माइंड
इस मर्डर मिस्ट्री का मास्टर माइंड बबलू जायसवाल निकला,तकनीकी सहयोग की मदद से एक आरोपी की पहचान होने पर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बिलौजी थाना बैढ़न के रहने वाले बबलू जायसवाल उर्फ सुनील जायसवाल पिता कल्लू जायसवाल को गिरफ्तार किया गया पूछताछ में पाया गया कि आरोपी महादेव एप के माध्यम से सट्टा खेलने का आदी था इसके अलावा आरोपी बबलू द्वारा अन्य लोन देने वाले संस्थानों से करीब 27 लाख रूपये का कर्जा लिया था जिसे वह किसी भी कीमत पर चुकाना चाहता था और वही कर्जा चुकाने के लिये आरोपी बबलू अपने साथी मित्र गोलू रजक के साथ योजना बनाकर गलत रास्ता अपनाते हुये लूट, डकैती करने के उद्देश्य से इंस्टाग्राम के माध्यम से दिसम्बर 2023 व वर्ष 2024 के जनवरी फरवरी माह में राज्य से बाहर के अपराधी दिनेश कुशवाहा, रविकान्त मौर्य दोनो निवासी बांदा (उत्तरप्रदेश), विशाल जाटव, अतुल सिंह दोनों निवासी बबराला, जिला संभल (उत्तर प्रदेश) से दोस्ती कर उनको सिंगरौली जिले में लूट/डकैती करने के लिये दिसम्बर जनवरी फरवरी माह में मिलने के लिये बुलाया गया जहां पर सुरेश जायसवाल के घर में लूट करने का तय हुआ, योजना के बाद घटना को अंजाम देने के लिये मार्च 2024 के लास्ट सप्ताह को तय कर सभी लोग वापस अपने अपने निवास स्थानों को चले गये ।
घटना पर एक नजर
दिनांक 31/03/2024 को विशाल सहित अन्य तीन आरोपी अतुल, रविकान्त व दिनेश ट्रेन के माध्यम से सुबह बरगवा स्टेशन से वैढन आये और उनको आरोपी बबलू जायसवाल अपने घर पर रोका उसके बाद शाम करीब 05.00 बजे लूट / डकैती करने के उद्देश्य से ताला तोड़ने के लिये लोहे की छड़, सब्बल एवं चाकू इत्यादि लेकर रेकी उपरांत घर में घुसे और मृतिका अंजू जायसवाल व उनकी बेटी दीक्षा को गंभीर चोटे पहुचायी और इसके बाद आरोपी गण द्वारा घर की अच्छे से तलाशी ली गयी परन्तु कोई भी जेवरात, बड़ी नगदी रकम आदि नही मिला मात्र घर से भागते समय टेबिल पर रखा पर्स व इयरबड्स आरोपियों के हाथ लगा और तकनीकी सहयोग के माध्यम से आरोपीगण दिनेश कुशवाहा एवं रविकांत मौर्या जिला बाँदा (उ.प्र.) से, सुनील उर्फ बबलू जायसवाल को बनारस, दिनेश उर्फ गोलू रजक को वैढन से गिरफ्तार किया गया है तथा विशाल जाटव और अतुल को जिला सम्भल (उ.प्र.) से अभिरक्षा मे लेकर प्रकरण के संबंध एवं जिले एवं रीवा जोन में घटित अन्य घटनाओं के संबंध में गहन पूंछताछ की जा रही है और वही रीवा रेंज पुलिस महानिरीक्षक सिकरवार ने खुलासा के दौरान 10 हजार रूपये का पुरस्कृत किया।