ब्राउन शुगर ड्रग्स अवैध रूप से अपने कब्जे में रखने वाले आरोपीगण को भेजा गया जेल
मनीष वाघेला
जिला मीडिया प्रभारी (अभियोजन) सुश्री सूरज वैरागी द्वारा बताया गया कि दिनांक 12.03.2021 को रात्रि के समय मुखबीरी सूचना मिली कि तीन लड़के व एक महिला मेघनगर नाके पर अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर लेकर खड़े हैं। उक्त सूचना पर से थाना कोतवाली झाबुआ की टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर आरोपीगणों को घेराबंदी करके पकड़े गये तथा उनके नाम पता पूछने पर 1. शाहनवाज उर्फ सन्नाटा, 2. राहुल उर्फ एंजल, 3. अंकित एवं रईसा उर्फ राईसया निवासी मारुति नगर उक्त आरोपीगण की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से एक प्लाास्टिक की थैली में ब्राउन शुगर पाया गया जिसका तौल करने पर कुल वजन 8.16 ग्राम होना पाया गया। थाना कोतवाली द्वारा आरोपीगण से उक्त ब्राउन शुगर जप्त कर एवं आरोपीगणों को गिरफ्तार कर आरोपीगण के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट धारा 8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दर्ज की गई एवं आज दिनांक 13.03.2021 को आरोपीगणों को न्यायालय श्रीमान् विशेष न्यायालय एम.के. शर्मा साहब, झाबुआ, जिला झाबुआ के न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय द्वारा आरोपीगणों का जेल वारंट बनाकर जेल भेज दिया गया।
सुश्री सूरज वैरागी, एडीपीओ
जिला मीडिया प्रभारी (अभियोजन)
जिला झाबुआ (म.प्र.)