बटियागढ ब्लाक के सेक्टर फतेहपुर के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना देकर पकडवाई अबैध शराब
कार्यवाही मे रजपुरा थाना प्रभारी ट्रेनी डी एस पी कृष्णपाल सिंह, एएस आई प्रेम सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक राधे राय आरक्षक लोकेश ,नरगेश, हीरा कुर्मी, 100 डायल पायलट मनोज राजपूत की अहम भूमिका रही
दमोह / भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा बटियागढ के सेक्टर फतेहपुर के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना देकर पकडवाई अबैध शराब, रजपुरा पुलिस द्वारा दूसरे दिन भी कच्ची शराब पकड़ने में सफलता प्राप्त की हुई है । लॉक डाउन के दौरान क्षेत्र में कच्ची शराब की विक्री जोरो पर है । जिस पर रजपुरा पुलिस पाबन्दी लगाने के लगतार प्रयास कर रही है । जानकारी के अनुसार भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा बटियागढ के सेक्टर फतेहपुर के कार्यकर्ताओं ने रजपुरा पुलिस को सूचना देकर पकडवाई अबैध शराब कार्यवाही मे रजपुरा थाने के प्रभारी ट्रेनी डीएसपी कृष्णपाल सिंह और उनकी टीम ने बरी कनौरा -सादपुर रोड पर पकडी अबैध शराब आरोपी-जीवन काछी पटेल निवासी पिपरिया घनश्याम फतेहपुर, बाबूलाल कुर्मी पटेल फतेहपुर, कमरुद्दीन खान फतेहपुर, रामकिशोर पटेल खैरीरामदास,
,,दिनेश पटेल खैरीरामदास यह सभी अबैध शराब लेकर फतेहपुर जा रहे थे इनके पास से 19 लीटर शराब जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण कायम किया साथ ही लॉक डाउन उल्लंघनन की कार्यवाही की गई।इस दौरान एएसआई प्रेम सिंह राजपूत , प्रधान आरक्षक राधे राय, आरक्षक लोकेश नरगेश, हीरा कुर्मी, 100 डायल पायलट मनोज राजपूत शामिल रहे।