सिंगरौली(kundeshwartimes)- भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के निर्देशानुसार एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डाक्टर अभिजीत देशमुख के आदेशानुसार और प्रदेश सह संयोजक और रीवा संभाग प्रभारी डा.सतेंद्र मिश्रा के सहमति पश्चात और जिला अध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता के अनुमोदन उपरान्त,भारतीय जनता पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ.आलोक पाठक द्वारा सिंगरौली जिले में विधानसभा समन्वयको की घोषणा की गयी है। पार्टी एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा दिए गए समस्त कार्यक्रमों की जिम्मेदारी विधानसभा समन्वयक की होगी।
विधानसभा चितरंगी में डा.सुरेश यादव, डा.सुरेश पाण्डेय, डा.दिव्यांशी सिंह चंदेल, डा.कुलदीप सिंह ,डा.विवेक कुमार विश्वकर्मा की नियुक्ति समन्वयक के रूप में की गयी है। वहीं विधानसभा देवसर में डा शुभम साहू, योगेश साहू , डा दिलीप गुप्ता, कुंज बिहारी सिंह, रमेश शाहू की नियुक्ति हुयी है। इसी प्रकार विधानसभा सिंगरौली में शिवशंकर त्रिपाठी, डा अभिताप साहू, डा शिव मिश्रा , डा रवि भारती, डा.सतेंद्र जैसवाल की समन्वयक के रूप में नियुक्ति की गयी है।
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी सिंगरौली के चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डा.आलोक पाठक ने सभी पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए दी। साथ ही भारतीय जनता पार्टी की विचार धारा के सभी चिकित्सक संवर्ग से अपील की साथ आए,और भाजपा चिकित्सा परिवार को नए कीर्तिमान की ओर ले जाने में अपना अमूल्य योगदान दे ।