सरई की घटना,मामला दर्ज,मारपीट का वीडियो वायरल
सिंगरौली/सरई(kundeshwartimes)- सरई में भाजपा के पूर्व मंडल का कुछ लोगों को सरेआम पीटते हुए वीडियो वायरल हो रहा है,
सत्ता के नशे में भाजपा नेता और उसके अन्य सहयोगियों ने कुछ लोगों को जमीन में घसीट कर बेरहमी से पिटाई की है,घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में खासा अक्रोस देखा जा रहा है,बताते हैं कि यह मारपीट जमीन विवाद को लेकर हुआ है, जानकारी के अनुसार सरई निवासी निजी स्कूल के संचालक धनेश्वर प्रसाद गुप्ता पिता चंद्र शेखर प्रसाद गुप्ता की जमीन पर कोमल चंद्र गुप्ता पिता इंद्रभान गुप्ता द्वारा जबरन कब्जा किए जाने का प्रयास किया जा रहा था मना करने पर कोमल गुप्ता अपने कुछ सहयोगियों को लेकर पहुंचा और स्कूल संचालक धनेश्वर व उनके स्कूल में पदस्थ शिक्षकों को चप्पल जूते से पीट-पीट कर घायल कर दिया ,बताते हैं की आरोपी कमल चंद्र गुप्ता पूर्व में भाजपा का मंडल अध्यक्ष था जिसे एक दुराचार के केस में संलिप्त होने के कारण हटा दिया है।
गला दबाकर जान से मारने की फिराक में दिखा आरोपी
मारपीट का वायरल वीडियो में साफ तौर पर प्रतीत हो रहा है कि दबंगों द्वारा पीड़ित का गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की जा रही है हालाकी आसपास मौजूद लोगों ने कोई बड़ी अनहोनी टाल दिया,लेकिन इतना जरूर है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही यदि नही हुई तो किसी भी समय बड़ी घटना हो सकती है।
पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष के उपर दुराचार का लग चुका है आरोप
सरई में मारपीट करने वाले पूर्व भाजपा के मंडल अध्यक्ष कोमल गुप्ता के खिलाफ पूर्व में भी सरई थाने में दुष्कर्म के मामले दर्ज हैं,बताते हैं कि राजनीतिक पहुंच होने के चलते पुलिस भी उसके खिलाफ कार्रवाई करने से कतराती है यही वजह है कि वह आए दिन विवाद करता रहता है ,जानकारी के अनुसार दुष्कर्म के एक मामले में भाजपा नेता युवती का अपहरण कर उसे जबलपुर और बालाघाट तक ले गया था दुष्कर्म सहित अन्य कई मामले आरोपी के खिलाफ दर्ज हैं लेकिन सरई पुलिस आज तक आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही नहीं कर सकी है इसी वजह से आरोपी के हौंसले बुलंद हैं।
बीच बचाव करने वालों को पी पीटा
वायरल वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है की भाजपा नेता और उसके सहयोगियों द्वारा जब मारपीट की जा रही थी उसी समय कुछ लोग बीच बचाव करने के लिए भी आए तो उनके साथ भी बेरहमी से मारपीट की गई मारपीट में धनेश्वर गुप्ता लालसाय ,कृष्ण देव गुप्ता व अन्य को भी चोट पहुंची है पुलिस ने इस मामले में कोमल गुप्ता नरेंद्र गुप्ता और वीरेंद्र गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया है हालांकि वायरल वीडियो में कुछ महिलाएं भी मारपीट करते हुए दिख रही हैं लेकिन उनका नाम पुलिस ने एफआईआर में शामिल नहीं किया है
पुलिस की कार्यवाही से पीड़ित असंतुष्ट
मारपीट में घायल हुए धनेश्वर गुप्ता व अन्य लोगों का आरोप है कि पुलिस ने सामान्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है उनका कहना है कि सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो को देखा जा सकता है जिसमें कोमल गुप्ता व उनके साथ ही गला दबाकर मारने का प्रयास करते दिख रहे हैं वीडियो में जूते और चप्पलों से पीटते हुए कोमल गुप्ता व उसके गुर्गे दिख रहे हैं, फिलहाल सरेआम की गई गुंडागर्दी से सरई क्षेत्र में भय का माहौल निर्मित है।