नवागत टीआई के आते ही रेत माफियाओं को मिली हरी झंडी,मजौना मे सबसे ज्यादा हो रहा अबैध रेत का कारोबार ।। कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

0
392

देवसर,( kundeshwartimes) जियावन थाना की कमान जबसे नवागत टीआई के हाथ में गई है तब से देवसर में रेत माफियाओं के दिन बहुर गए हैं,सबसे ज्यादा मजौना खदान मे रेत की निकासी हो रही है, 24 घंटे अबैध रेत का खनन और भंडारण लगातार चालू है ,आश्चर्य की बात यह है कि जियावन थाने के बाहर रेत माफियाओ का जमावड़ा लगा रहता है ये माफिया खुलेआम प्रशासन को चुनौती देते हुए महान नदी से ट्रेक्टर से रेत नीकाल कर भंडारण करते है फिर हाईबा और जेसीबी मसीन के माध्यम से बड़े पैमाने पर प्रशासन की आखों मे धुल झोकते हुए बेखौफ तरीके से अबैध रेत का परीवहन करते है लेकिन इन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने प्रशासन इन दिनों उदाशीन बना हुआ है।

इन रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है की यह किसी को जान से मारने तक की धमकी देने से भी नहीं कतराते है इन रेत माफियाओं के वाहन इतने तीव्र गति से चलते है की आम जनता और पशुओ की जान को भी खतरा लगातार बना हुआ है जियावन पुलिस की उदासीनता अब आम जनता के मन मे सबाल खड़े कर रहा है।

ट्रेक्टर महान नदी में और माफिया रहते हैं थाने के सामने

इन रेत माफियाओं को अक्सर जियावन थाना तथा थाना के आसपास ही देखा जाता है,बताया जाता है कि ये माफिया पुलिस की गतिविधियों पर नज़र रखते हैं तथा पुलिस को साधने की भी कोशिश करते रहते हैं,इन माफियाओं को किसी भी समय तथा परिसर या आसपास देखा जा सकता है,बताते हैं कि चाय के ठेले पर कुछ पुलिस कर्मियों के साथ चाय की चुस्की लेते भी ये माफिया नजर आते हैं तथा उसी समय रेत का कारोबार चल रहा होता है

मजौना में सबसे ज्यादा हो रहा कारोबार

वैसे तो महान नदी की विभिन्न रेत खदानों में रेत का अवैध कारोबार चल रहा है लेकिन बताते हैं कि मजौना में सबसे ज्यादा रेत का अवैध कारोबार चल रहा है,जिस तरह से लगातार बड़े पैमाने पर रेत का उत्खनन हो रहा है ऐसे में महान नदी का अस्तित्व भी खतरे में है,क्योंकि अधाधुंध नदी का सीना छलनी किया जा रहा है

पुलिस उदाशिन या दे रही सरंक्षण

जिस तरह से लगातार हो रहे अवैध रेत के कारोबार पर जियावन पुलिस अंकुश नहीं लगा रही है ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि जियावन पुलिस उदाशिन है या फिर पुलिस की मिलीभगत से सब हो रहा है,फिलहाल पुलिस के उपर तरह तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं,वहीं
बड़े पैमाने पर रेत का अवैध कारोबार होने से सरकार को राजस्व के रूप मे भारी क्षति हो रही है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी लगातार यातायात इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं

इनका कहना है

मैं अभी तीन-चार दिन पहले ही ज्वाइन किया हूं लगातार क्षेत्र भ्रमण पर हूं इसकी सूचना मिली है और इसमें कार्यवाही की जायेगी

शशांक जैन
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस देवसर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here