हनुमना/रीवा(kundeshwartimes)- विकास यात्रा के दौरान नाउनखुर्द में चल रही समाज मे हुआ पथराव घायल एकमात्र18 वर्षीय युवती पहुंची अस्पताल आंख में चोट होने से गंभीर चोट की संभावनाओं को देखते हुए किया गया संजय गांधी चिकित्सालय रीवा रेफर। यहां है कि उल्लेखनीय है कि आज 20 फरवरी को हनुमाना थाना क्षेत्र के ग्राम नाउन खुर्द में राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त क्षेत्रीय विधायक प्रदीप पटेल के नेतृत्व में चल रही विकास यात्रा के दौरान ग्रामपंचायत भवन के पास सभा चल रही थी बताया जाता है कि तभी अचानक शाम तकरीबन 6.50बजे पंचायत भवन के तरफ से पत्थर बाजी होने लगी परी सभा में भगदड़ मच गई।यह संयोग ही था कि थाना प्रभारी शैल यादव के नेतृत्व में पहले से ही पुलिस बल एलर्ट था और मोर्चा सम्हालते देर नहीं लगी तत्काल ही स्थिति पर नियंत्रण करते हुए बड़ी घटना घटने से रूक गई।यह बात अलग है कि अभी तक कोई शरारती तत्व गिरफ्तार नहीं हो पाते हैं ।वही एकमात्र घायल 18वर्षीय इंद्रकली पिता मुन्नीलाल बसोर को आंख के पास चोट आई जिसे आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमना लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद कहीं आंख के अंदर चोट न हो तो सम्भावनाओ को देखते हुए संजय गांधी चिकित्सालय रीवा रेफर कर दिया गया है। यहां यह भी उल्लेख करना आवश्यक है कि कार्य क्रम में एसडीएम ए के सिंह, तहसीलदार अनुराग त्रिपाठी, आदि प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। चिकित्सा अधिकारी डा 0 राजीव द्विवेदी ने बताया चोट के बावजूद वह बात पूरी तरह होश हवास में थी । आंख में चोट के चलते संभावनाओं के चलते रीवा रेफर किया गया है। वही एसडीएम एके सिंह एवं थाना प्रभारी शैल यादव ने भी एक मात्र युवती के घायल होने की पुष्टि की है।
Home *ब्रेकिंग न्यूज* भाजपा विधायक की विकास यात्रा में पथराव एकघायल,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो सम्पति दास...