ब्रह्मलीन झाड़ीदास बाबा स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ 23 को होगा समापन,प्रतिभाएं शहर की नहीं सुविधाओं की मोहताज होती हैं -राहुल गौतम

0
214

देवतालाब(kundesheartimes) देवतालाब स्थित ब्रह्मालीन झाड़ी दास बाबा स्मृत खेल मैदान में विगत वर्षों से चले आ रहे फुटबॉल टूर्नामेंट का एक बार पुनः आगाज आज देवतालाब के खेल मैदान में देखने को मिला इस अवसर पर आज फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राहुल गौतम ने आयोजन का ध्वज वंदन कर एवं खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करके किया इस दौरान अपने वक्तव्य में भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं युवा नेता राहुल गौतम ने कहा कि अगर हम संसाधनों की व्यवस्था करें तो देवतालाब के मैदान से भी बड़े बड़े खिलाड़ियों को तैयार किया जा सकता है प्रतिभाएं शहरों की नहीं सुविधाओं की मोहताज होती हैं इसलिए हम सब को चाहिए कि खेल के इस आयोजन को और व्यापक एवं भव्य बनाए रखने के लिए अपना सहयोग बनाए रखें कार्यक्रम के दौरान ब्रह्मलीन झाड़ीदास बाबा इस समय खेल परिषद के अध्यक्ष दिनेश मिश्रा सहित खेल परिषद के सभी सदस्यों ने आए हुए अतिथियों का पुष्प माला से स्वागत किया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मऊगंज जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती नीलम इंद्रपाल सिंह ने की। इस अवसर पर विशिष्ट रूप से हेमंत उरमलिया, भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री सुरेंद्र सिंह चंदेल, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी मोहनलाल तिवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता शिवपूजन शुक्ला, मऊगंज जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती नीलम इंद्रपाल सिंह, मऊगंज जनपद पंचायत के विधायक प्रतिनिधि इंद्रपाल सिंह, गोविंद लाल तिवारी, नर्मदा प्रसाद पयासी, रमागोविंद सिंह, देवतालाब मंडल अध्यक्ष संजय सोनी, देवतालाब मंडल महामंत्री महेंद्र सिंह अतरैला, विनोद कोल, भाजपा कार्यकर्ता शीतला प्रसाद सोनी, नारायण दास गुप्ता, कान्हा दीक्षित, विनोद पांडे, शिवानंद चौबे, शेषमणि मिश्रा, अशोक सिंह, अरुण गौतम, भैया लाल पटेल, दीपेश बढ़ौलिया बढ़ौलिया, धरम प्रकाश शुक्ला शिव कुमार शुक्ला जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र शुक्ला जनपद सदस्य उपेंद्र सिंह, लोकमणी पटेल, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष केके मिश्रा, पूर्व जनपद सदस्य विनीत सिंह चंदेल, ब्रह्मलीन झाड़ीदास बाबा इस अमृत खेल परिषद के सचिव राजेश सोंधिया सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जन उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन आयोजन समिति के आयोजक व विधायक प्रतिनिधि अखिलेश सिंह ने किया। विदित हो कि उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष को आना था परंतु कतिपय कारणों से इस कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके अतः कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष युवा नेता राहुल गौतम नीमच का शुभारंभ कराया एवं मंच से आश्वासन दिया कि हम सब मिलकर प्रयास करेंगे कि समापन समारोह एवं फाइनल मैच के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम इस मैदान पर पहुंचकर खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण व आयोजन समिति का उत्साहवर्धन करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here