मुआवजा राशि बढ़वाने के नाम रुपए लेने का आरोप,कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचा मामला
सिंगरौली(kundeshwartimes)- उपखण्ड अधिकारी / भू-अर्जन अधिकारी देवसर के कार्यालय में पदस्थ एक लिपिक के उपर मुआवजा राशि बढ़वाने के नाम पर पांच लाख रुपए रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगाया गया है, कमला प्रसाद विश्वकर्मा निवासी भलुगढ़ ने कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचकर इस तरह का गंभीर आरोप लगाया है ,
शिकायत कर्ता ने आरोप आरोप लगाते हुए शिकायत किया है कि लिपिक ने मुआवजा राशि देने के एवज में एक साल पूर्व पांच लाख रूपये रिश्वत के नाम पर लिया था। बताया गया कि ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन निर्माण के लिये निजी भूमि एवं उस पर स्थित मकान व अन्य परिसम्पत्तियों का प्रतिकर 89 लाख रूपये से ज्यादा का मुआवजा बना था। करीब एक वर्ष पूर्व से एसडीएम एवं भू-अर्जन अधिकारी के पास फाईल रखी हुई है। सभी प्रकरण निराकरण के बाद मुआवजा राशि प्रदान करना था। तथा लिपिक डेहरिया तथा कम्प्यूटर आपरेटर दोनो मिलकर पांच लाख रूपये की मांग कर रहे थे। पहले दो लाख रूपये किसी तरह एकत्रित कर दिया फिर बाद मे पांच लाख रूपये एक साल पूर्व दिया जा चुका है। इसके बाद भी मुआवजा राशि अभी तक नहीं मिली है। पूर्व में पदस्थ एसडीएम से इस मामले को लेकर कई बार शिकायत की गई थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई,पीडि़त ने कहा कि इसकी शिकायत लोकायुक्त भोपाल, अध्यक्ष मानवाधिकार एवं मुख्यसचिव भोपाल तक की जा चुकी है।