मऊगंज(kundeshwartimes) मोबाइल फोन हम सबकी आम जरूरत बन गया है। दैनिक कामकाज तथा प्रशासनिक कामकाज में इसका बहुत अधिक उपयोग हो रहा है। संवाद और मनोरंजन में उपयोग होने के साथ-साथ मोबाइल फोन शिक्षा में भी उपयोगी है। मऊगंज के पास ग्राम जमुई निवासी कक्षा 12वीं की छात्रा रिशा तिवारी कोरोना काल में मोबाइल के माध्यम से ही अपनी पढ़ाई कर रही थी। लगभग एक साल पहले उसका मोबाइल फोन चोरी हो गया। मोबाइल फोन न होने से उसे बहुत सी जानकारियों से वंचित होना पड़ा। गरीब परिवार की इस प्रतिभावान बेटी ने अपनी परेशानी मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव को बताई। कलेक्टर ने अपने कार्यालय बुलाकर बेटी रिशा से विस्तार से बात की। पढ़ाई के प्रति उसकी लगन तथा अपनी कठिनाई को दूर करने के लिए पूरी शिद्दत से किए जा रहे प्रयास को देखते हुए कलेक्टर ने नया मोबाइल फोन उपहार में दिया। अब रिशा की पढ़ाई में कोई बाधा नहीं आएगी। कलेक्टर की संवेदनशीलता से बेटी रिशा की शिक्षा की डगर आसान हुई।
मऊगंज कलेक्टर की पहल से बेटी रिशा की पढ़ाई हुई आसान,कलेक्टर ने रिशा को दिया मोबाइल फोन, कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो प्रमोद सिंह सेंगर की रिपोर्ट
मोबाइल फोन चोरी हो जाने से पढ़ाई में पढ़ रही थी बड़ा यूपीएससी की परीक्षा पास करना चाहती है रिशा