मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना अंतर्गत गौरपानी के जैकी मरावी को मिली स्कूटी, कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो महेश शर्मा की रिपोर्ट

0
531

हर्रई (kundeshwartimes)- बुधवार को मॉडल स्कूल हर्रई में मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजनांतर्गत शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए विकासखंड हर्रई के 22 मेधावी छात्र-छात्राओं को ई स्कूटी वितरित की गई। इस योजना अंतर्गत एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौरपानी से एक छात्र एवम् एक छात्रा ने स्कूटी प्राप्त की। मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना अंतर्गत कक्षा बारहवीं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को स्नातक की शिक्षा में सुविधा की दृष्टि से ई स्कूटी प्रदान की जाती है।जैकी मरावी ने कक्षा बारहवीं में विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर पुरस्कार स्वरूप स्कूटी प्राप्त की।

छात्र जैकी मरावी वनरक्षक प्रमोद मरावी एवं रामप्यारी मरावी के सुपुत्र हैं। छात्र की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य जे. एस. सिंगोतिया सहित समस्त कर्मचारी गण एवं माता-पिता गौरवान्वित हैं। कठिन परिश्रम तथा विद्यालय में नियमित उपस्थित के परिणाम स्वरूप प्रतिभावान छात्र जैकी मरावी को मिली इस उपलब्धि पर रिश्तेदारों, संबंधियों, मित्रों एवं शुभचिंतकों द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गईं है, वहीं छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं विद्यालय के शिक्षकों को दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here