रेलवे का निर्माणाधीन पुल ढहने से 17 लोगों की मौत,पीएम, सीएम ने दुख व्यक्त किया, पीएम ने प्रभावितों के परिजनों को मुआवजे का एलान किया

0
124

मिजोरम/आइजोल- (kundeshwartimes) मिजोरम के सैरांग के पास एक निर्माणाधीन रेलवे पुल के ढह जाने के बाद बुधवार को 17 मजदूरों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. सैरांग इलाका आइजोल से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित है. अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर कई अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है, क्योंकि घटना के वक्त वहां 35-40 मजदूर मौजूद थे. घटना आइजोल से करीब 21 किलोमीटर की दूरी पर सुबह लगभग 10 बजे हुई. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “मलबे से अब तक 17 शव निकाले गए हैं. कई अन्य अब भी लापता हैं.” एनएफ रेलवे के सीपीआरओ सब्यसाची डे ने बताया कि रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और थोड़ी देर में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल का दौरा करेंगे.

पीएम ने किया मुआवले का ऐलान

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में मरने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को पीएमएमआरएफ से दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, ‘मिजोरम में पुल दुर्घटना से दुखी हूं. उन लोगों के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. घायल शीघ्र स्वस्थ हों. बचाव अभियान जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है.

सीएम का शोक व्यक्त

 इस हादसे को लेकर मिजोरम के मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया आ गई है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, ‘आइजोल के निकट सैरांग में निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज आज ढह गया; कम से कम 17 श्रमिकों की मौत: बचाव कार्य जारी. इस त्रासदी से बहुत दुखी और प्रभावित हूं. मैं सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. बचाव कार्यों में मदद के लिए बड़ी संख्या में सामने आए लोगों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here