मऊगंज (kundeshwartimes)- होली का त्योहार सड़क हादसों से भरा रहा है कल बुधवार को
पहली घटना
होली के दिन बुधवार को दोपहर मऊगंज बरहटा मोड़ के समीप बाइक फिसलने से चालक घायल हो गया,जिसे स्थानीय लोगों द्वारा सिविल अस्पताल मऊगंज लाया गया, बताया जाता है कि मऊगंज वार्ड क्रमांक 4 निवासी माखन गुप्ता जो बाइक में सवार होकर होली मिलन कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वापस लौटते समय बरहटा मोड़ के समीप बाईक फिसल गई,और बाइक चालक माखन घायल हो गये,हाथ मे गंभीर चोटे आई है।
दूसरी घटना
वहीं दूसरी घटना मऊगंज थाना के निहाई नदी के समीप दो बाइकों के बीच भिड़ंत हो गई जिसमें एक युवक घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल मऊगंज लाया गया, बताया जाता है की शाहपुर थाना के करह गांव निवासी कान्हा पयासी बाइक में सवार होकर मऊगंज से अपने गांव करह जा रहा था जैसे ही निहाई नदी के समीप पहुंचा तो सामने से आ रही बाइक से उनके बाईक की टक्कर हो गई, जिसमें बाईक चला रहे कान्हा घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल मऊगंज लाया गया,वही घटना के बाद ठोकर मारने वाला बाईक चालक बाईक लेकर मोके से भाग निकला।
तीसरी घटना
तीसरी घटना मऊगंज थाना के पैपखार गांव के समीप दो बाइकों के बीच हुई टक्कर में एक बाइक सवार घायल,उपचार के लिए लाया गया अस्पताल मऊगंज थाना के पैपखार गांव के समीप दो बाइकों के बीच आपस में टक्कर हो गई,जिसमें एक बाइक सवार अभिषेक मिश्रा निवासी वार्ड क्रमांक 8 मऊगंज घायल हो गए,जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सिविल अस्पताल मऊगंज लाया गया,
बताया जाता है कि अभिषेक मिश्रा बाइक में सवार होकर मऊगंज से करह पहाड़ी जा रहे थे जैसे ही पैपखार गांव के समीप पहुचे तो सामने से आ रही बाईक के बीच टक्कर हो गई, टक्कर इतनी तेज थी अभिषेक उछलते हुए सड़क से दूर जा गिरे जिनका एक हाथ फैक्चर हो गया है और सिर में गंभीर चोटें आई हैं।
चौथी घटना
चौथी घटना मऊगंज थाना के बहेराडाबर गांव में बाइक फिसलने से चालक घायल हो गया,जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल मऊगंज लाया गया बताया जाता है कि अरविंद उर्फ पिंटू सिंह निवासी बहेराडाबर जो बाइक में सवार होकर गांव मे ही होली मिलन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे,वह घर से थोड़ा दूर सड़क पर पहुंचे तो बाइक से अपना नियंत्रण खो दिया,और बाइक फिसल गई, बाइक चला रहे अरविन्द उर्फ पिंटू सिंह उछलकर दूर जा गिरे, पिंटू सिंह के कमर सहित सिर व पैर में गंभीर चोटें आई हैं।
पांचवीं घटना
पांचवीं घटना मऊगंज चाक मोड़ के समीप बोलेरो वाहन की ठोकर से बाइक सवार घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल मऊगंज लाया गया, वहीं पुलिस ने घायल की रिपोर्ट पर बोलेरो बाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, बताया जाता है कि दुवगवा गांव निवासी अतुल द्विवेदी जो बाइक में सवार होकर अपने गांव दुवगवां जा रहे थे,जैसे चाक मोड़ के समीप पहुंचे तो तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने ठोकर मार दिया, जिससे बाइक चला रहे अतुल द्विवेदी उछलते हुए दूर जा गिरे, अतुल के पैर और कमर में चोट लगी हैं,घायल का उपचार अस्पताल में जारी है ,तो वहीं पुलिस ने बोलेरो बाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।