मध्य प्रदेश की सियासी उठापटक के चक्कर में बिजली विभाग के कर्मचारी अपने आप को समझ रहे हैं शक्कर के चासीनी,अमानगंज से सरबेन्द्र सिंह यादव की रिर्पोट

0
742

पन्ना जिले के जनप्रतिनिधि नदारद अधिकारी बने सर्व परी

ग्राम पिपरवाह में आए दिन उजेला देखने के लिए तरस रहे हैं लोग

ऐसा मामला आए दिन ग्राम पिपरवाह चल रहा है यहां पर कई दिनों से लाइट नहीं आई जब इस विषय में बिजली विभाग के कर्मचारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आपके गांव का बिल जमा नहीं हुआ है लेकिन यह मामला कुछ अजीब टाइप का है जो बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही सामने आ रही है उसमें शासन प्रशासन मौन धारण करें बैठी हुई है कर्मचारियों द्वारा आज तक गांव में जा करके किसी भी बिजली उपभोक्ता को अपने हाथों से बिल नहीं दिया जाता है जोकि जो बिल आता है उसको वही स्टैंड में इकट्ठा रख दिया जाता है इसके चलते कई लोगों को पता ही नहीं चलता है कि हमारा बिजली का बिल कितना आया है और जब उनको इकट्ठा बिल पकड़ाया जाता है तो गरीब लोग समय पर बिल नहीं दे पाते और उन गरीबों के सामने बिजली विभाग के कर्मचारी अपनी कानून की किताब पढ़ाने लगते हैं और ना ही गांव में या करके कनेक्शन देखे जाते हैं की कितने लोगों का कनेक्शन अभी तक हुआ है कि नहीं हुआ है इसके चलते जो बिजली उपभोक्ता समय पर बिल देते हैं उनको भी आज अंधकार का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते मलेरिया डेंगू जैसी बीमारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है एक तरफ शासन कोरोना वायरस जैसी बीमारी को कंट्रोल में करने के लिए जुटी हुई है लेकिन दूसरी तरफ देखा जाए तो बिजली विभाग के कर्मचारियों की मनमानी के के चलते मलेरिया डेंगू जैसी बीमारी फैल सकती है

सरबेन्द्र सिंह यादव, ब्यूरो अमानगंज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here