जनता जनार्दन का कर्फ्यू का व्यापक असर नौ जवानो सहित वुजुर्ग घर में सुरक्षित सभी नहीं निकले बाहर,दमोह ब्यूरो मोहन पटेल की रिर्पोट

0
792

फतेहपुर वासियों ने भी किया जनता कर्फ्यू का सहयोग मिष्ठान ओं की दुकानों सहित सभी दुकानें बंद

दमोह / फतेहपुर, कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए दमोह के लोग व दमोह जिले के गांवो के लोग व युवा, नौजवाम सजग और सतर्क हैं ! 22 मार्च रविवार को जनता कर्फ्यू में दमोह व आसपास के क्षेत्रों के लोगों ने पूरी सतर्कता के साथ सड़कों पर न निकलते हुए अपने आपको घरों में सुरक्षित किया है व मिष्ठान की दुकानों सहित सभी दुकानें रखें बंद प्रमुख मार्गों से लेकर गांवो की दुकाने रही बंद जिससे देख कर लग रहा है कि निश्चित ही लोग कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है, और लोगों की यह सजगता निश्चित ही इस महामारी से लड़ने और इस पर जीत हासिल करने के लिए मील का पत्थर साबित होगी.
रविवार जहां बाजार का दिन होता है. वही सुबह से ही शहर की सड़कों पर हजारों लोग निकलते हैं. ऐसे में रविवार की सुबह से ही सूनी सड़कों की तस्वीरें आना निश्चित ही दमोह के लोगों की जागरूकता को बयां करती है. यदि हम घर पर रहकर अपने आप को सुरक्षित कर सकें, तो निश्चित ही कोरोना वायरस को हम भारत से खत्म कर सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस अपील कि हमें रविवार को जनता कर्फ्यू मैं शामिल होना है, और दमोह जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, समाज सेवियों, धर्मगुरुओं की अपील और समझाइश का ही फल है कि दमोह की सड़कों पर सुबह से जनता कर्फ्यू का खासा असर देखने को मिला

मोहन पटेल, ब्यूरो दमोह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here