अमानगंज नगर मे जनता कर्फ्यू मे अमानगंज क्षेत्र में सन्नाटा,अमानगंज से ब्यूरो सरबेन्द्र सिंह यादव की रिर्पोट

0
931

अमानगंज जनता कर्फ्यू पर आज 22 मार्च को आम जनता ने जागरूकता का परिचय देते हुए दिखाया कि अमानगंज क्षेत्र पूर्णता बंद है वही ग्रामीणों क्षेत्रों में जनता कर्फ्यू पर लोग अपने घरों में ठहरे हुए हैं जनता कर्फ्यू का तहसीलदार अमानगंज में खासा असर देखा जा रहा है कोरोना वायरस को हटाने के लिए अमानगंज क्षेत्र वासी एकजुट है अमानगंज में अमूमन सुबह 5:00 बजे से ही आवागमन शुरू हो जाता है लेकिन आज घरों से लोग नहीं निकले आज अमानगंज में पहली बार गलियां और चौराहे सुनसान देखे जा रहे हैं कामगार महिला पुरुष भी घरों में कैद हैं क्षेत्र के लोगों के लिए अच्छी बात है कि पन्ना जिले के अब तक कोरोनावायरस का एक भी पाजीटिव केश नहीं पाया गया इस संबंध में आज मुख्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्य एलके तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पन्ना के आइसोलेशन सेंटर में एक भी व्यक्ति नहीं है लेकिन वहीं प्रदेश से बाहर से आए लोगों की सूची बना रहे हैं और उनके गांव और कस्बे में पहुंचकर उनकी जांच की जाएगी साथ ही उन्हें अपने ही घर में रहने की सलाह दी जाएगी खासतौर से विदेशों से आए लोगों को भी होम आइसोलेशन में रखे जाने की तैयारी की गई है आगामी 1 मार्च तक के सभी छोटे-बड़े मंदिरों को बंद किया गया है जिससे जो ऐसी घातक महामारी बीमारी चल रही है सभी के लिए जानलेवा हो सकती है और सबसे अच्छी बात यह रही कि आज जो भारत देश का सबसे बड़ा किसान अन्नदाता कहा जाता है वह भी आज अपने घरों में कैद रहे और इस जनता कर्फ्यू का उन गरीब लोगों ने भी फर्ज निभाया

सरबेन्द्र सिंह यादव, ब्यूरो अमानगंज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here