मरीज को झोली में लेकर जाने को मजबूर ग्रामीण, इस गांव में आज तक नहीं बनी सड़क

0
303

अलीराजपुर(kundeshwartimes) आदिवासी अंचल अलीराजपुर जिले के ग्राम पंचायत वाव का ग्राम जैतपुर है जहां रियासत काल में सड़के बनी थीं. जिसके बाद से सड़क मार्ग नहीं बना है जिसके चलते ग्राम वासियों को आए दिन समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ग्राम वासियों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर बताया कि ग्राम पंचायत वाव के ग्राम जैतपुर का एक ग्रामीण बीमार हो गया. जिसको प्राथमिक उपचार के लिए गांव के लोग कट्ठीवाड़ा ले जा रहे थे और बीच रास्ते में वाहन फंसने के कारण मरीज को झोली में उठाकर ले जाना पड़ा.

इस गांव में सड़क नहीं, लोग हो रहे परेशान:वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि “सरकार के द्वारा हर वक्त चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं, लेकिन जैसे ही चुनाव खत्म हो जाता है वैसे ही हमारी समस्या जस की तस बनी रहती है. जिससे ग्रामीण जन सरकार से नाराज दिखे और उनका कहना है कि “आए दिन यह समस्या बारिश के दिनों में बनी रहती है. जिससे यहां पर मूलभूत सुविधाओं जैसे स्वास्थ, शिक्षा का लाभ तत्काल नहीं मिल पाता है. कट्ठीवाड़ा के तहसील होने के कारण कनेरा, सडली, पनाला, डूंगर गांव, प्रतापपुरा, करहा, जेतपुर, वाव और गुजरात के काकड़पा के ग्रामीणों का यहां आना जाना होता हैं. लेकिन इन्हें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने जनपद अध्यक्ष, विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री, केंद्रीय परिवहन मंत्री, प्रधानमंत्री जी से पत्रकारों के माध्यम मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क निर्माण किया जाए.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here