महात्मा फुले की 130 वीं जयंती पर युवा माली महासभा के पदाधिकारियों ने लिया समाज के विकास का संकल्प

0
608

पिछड़े समाज को ज्ञान के प्रकाश एवं आत्मसम्मान दिलाने में महात्मा फुले का योगदान अहम-विमला संदीप सैनी

सतना – पिछड़े समाज को विकास की मुख्य धारा से जोड़ कर समाज में एक नई संचेतना का प्रवाह करने में महात्मा फुले की भूमिका प्रमुख रही है । उक्त आशय के वक्तव्य युवा माली महासभा के महिला प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष विमला संदीप सैनी ने महात्मा फुले कि 130 वी जयंती के अवसर पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कही। विमला संदीप सैनी ने कहा कि सैनी-माली समाज को भी आज के परिवेश में एक नई ऊर्जा एवं सहयोगात्मक संगठन शक्ति के साथ आगे बढने की आवश्यकता है। विमला सैनी ने कहा कि पिछड़े समाज को ज्ञान के प्रकाश से आलोकित कर आत्मसम्मान का दाइत्व बोध कराने मे महात्मा फुले का योगदान सदैव प्रेरणा देता रहेगा जिससे समाज के लोगों को एक प्रशश्त मार्ग दर्शन प्राप्त होता रहेगा। इस अवसर पर युवा माली महासभा जिला सतना के कई पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। युवा माली महासभा सतना के द्वारा महात्मा फुले की 130 वी जयंती के अवसर पर कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए एक संक्षिप्त बैठक आयोजित किया गया जिसमें युग प्रणेता महात्मा फुले को याद किया गया एवं उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किया गया । उक्त बैठक में प्रमुख रूप से सुषमा माली, सरला सैनी, विनोद सैनी, संदीप सैनी, कमल माली,अरुण बढ़ौलिया, शंकर माली, महिला प्रकोष्ठ जिला प्रभारी सुषमा सैनी के अलावा कई पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here