पटेरा/बंधन एनजीओ एवं आईटीसी व्दारा संचालित मिशन सुनहरा कल के सहयोग से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं उनको सहयोग करने का काम निरंतर किए जा रहे हैं महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए महिलाओं की आर्थिक सशक्तिकरण हेतु गरीब असहाय
महिलाएं को जो विधवा है या उनकी घर की स्थिति खराब है रोजगार से परेशान होने के चलते अपने घर का पालन पोषण नही कर पा रही आर्थिक स्थिति को सही से नही कर सकते है उनको रोजगार मिल सके स्वरोजगार हेतु निशुल्क सामग्री वितरित की गई
इस अवसर पर संचालक ने बताया कि संस्था के माध्यम से पटेरा ब्लाक के अनेक ग्रामीण अंचलो में रहने वाली गरीब असहाय विधवा लगभग 99 महिलाओ को स्वरोजगार हेतु सामग्री वितरित की जा चुकी है जिसमे मनहारी का सामान आदि के द्वारा रोजगार दिया गया। इस अवसर पर भरत ताम्रकार पार्षद ने अपने विचार रखते हुये महिलाओं को रोजगार के बारे में जुड़ने के लिए कहा जो अपनी घर की आर्थिक स्थिति दूर कर सकती है साथ ही लोगों को रोजगार के बारे में आईटीसी एवं बंधन के द्वारा समझाया इस अवसर पर भरत ताम्रकार(पार्षद), डाॅ. नेमा, उपेन्द्र प्यासी(पत्रकार) प्रमुख रूप से मौजूद रही।