सरपंच सचिव की गैर मौजूदगी मे रोजगार सहायक सहायक ने डकारे लाखों रुपएय,अमानगंज से कुंण्डेश्वर टाइम्स ब्यूरो सरबेन्द्र सिंह यादव की रिर्पोट

0
964

घटारी पंचायत में चल रहा था आंख मिचौली का खेल जब सरपंच सचिव को पता चला कि यहां रोजगार सहायक ने घोटाला किया तो पंचायत ने जांच करवाने की मांग की औरआवेदन दिया लेकिन जांच खाली कागजों पर ही रह गई

जनपद पंचायत गुनौर के अंतर्गत आने वाली घटारी पंचायत मे रोजगार सहायक दीपेन्द्र शर्मा द्वारा प्रधानमंत्री आवास एवं वृक्षारोपण में लाखों रुपए का घोटाला किया आपको बता दें कि शासन चाहे गरीबों के लिए कुछ भी कर ले लेकिन उनको यह सुबिधा मिलने वाली नहीं है यदि मिलती है तो रिश्वत ली जाती है

ऐसा ही मामला घटारी पंचायत से सामने आया है कि रोजगार सहायक ने आवास एवं वृक्षारोपण और खेत तालाब जैसे कार्यों की फर्जी मस्टर लगाकर राशि हड़प ली गई जब सरपंच और सचिव को इस बात की भनक लगी और हितग्राहियों से रिश्वत मांगी गई तो हितग्राहियों ने पंचायत में जाकर के सरपंच सुनीता यादव एवं सचिव पहलवान सिह और ग्रामीणों ने पन्ना मैं शिकायत की हमारी पंचायत के रोजगार सहायक सचिव दीपेन्द्र शर्मा द्वारा हम से रिश्वत मांगी गई है तो इसी विषय को लेकर सरपंच सचिव और हितग्राहियों ने 2018 – 19 में अपनी शिकायत की थी इसकी जांच श्री उदल सिंह तोमर ने की थी और कार्रवाई करने को कहा था लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई लेकिन हितग्राहियों को क्या मालूम था कि रोजगार सहायक से ज्यादा भ्रष्टाचार अधिकारी निकलेगा जो अभी तक जांच नहीं हो पाई और हितग्राही एवं सरपंच सचिव ने एक बार फिर से जांच करने की मांग की और ऐसे ही आए दिन मामले कई पंचायतों से सामने आते हैं लेकिन उन पर आज तक कार्रवाई नहीं होती है क्योंकि अधिकारियों की मिलीभगत से ही ऐसे भ्रष्टाचार काम होते हैं और ना ही कोई भी कार्यों की जांच सही ढंग से की जाती है और ना ही भ्रष्टाचार काम करने वाले के ऊपर कोई भी कार्यवाही नहीं होती

सरबेन्द्र सिंह यादव, ब्यूरो अमानगंज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here