कटरा – त्यौंथर तहसील अंतर्गत सोहागी पहाड़ पर स्थित प्रसिद्ध अड़गड़ नाथ मे महीनों से प्रकाश की व्यवस्था नहीं है यहां पर लगा हुआ ट्रांसफार्मर जल जाने से यह स्थिति बनी हुई है विद्युत विभाग की उदासीनता के चलते श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र प्रसिद्ध शिवालय महीनों से शाम होते ही अंधेरे में डूब जाता है राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने के कारण सुबह 4:00 बजे से रात 10:00 बजे तक यहां पर श्रद्धालु वरदानी बाबा अड़गड़ नाथ के दर्शन करते थे प्रकाश व्यवस्था ना होने के कारण दर्शनार्थी बिना दर्शन किए ही लौट जाते हैं लाइट ना होने के कारण मोटर भी नहीं चल पा रहा है जिससे पेयजल की भारी समस्या बनी हुई है भगवान भोलेनाथ के जो सेवक वह दिन रात सेवा में रहते हैं उनके लिए निस्तार के लिए भी पानी की व्यवस्था नहीं है मुख्य पुजारी जी ने बताया कि ट्रांसफार्मर को जले महीने हो रहे हैं जिसकी सूचना विद्युत विभाग को दी गई लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया। कटरा घुमा के शिव भक्त श्री कन्हैया लाल गुप्ता, श्री गुन्नी पांडे श्री भूपेंद्र मिश्रा,श्री मसुरियादीन गुप्ता,श्री प्यारे लाल गुप्ता,श्री विजय गुप्ता,पत्रकार अशोक गुप्ता,शिवरतन नामदेव,आदि लोगो ने विभाग से मांग किया है, कि जल्द से जल्द सोहागी पहाड़ के अड़गड़ नाथ शिवालय में स्थित ट्रांसफार्मर बदला जाए जिससे शिवालय में प्रकाश व्यवस्था सुचारू रूप से चलने लगे और मोटर भी चालू हो जाएगा तो पानी की भी समस्या दूर हो जाएंगी।