मुक्तिधाम मेघनगर का जीर्णोद्धार का जायजा लेने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक पहुंचे

0
500

मुक्तिधाम मेघनगर का जीर्णोद्धार का जायजा लेने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक पहुंचे

मनीष वाघेला

झाबुआ, 4 जुलाई 2021। नगर परिषद मेघनगर द्वारा स्थानीय मुक्तिधाम पर वर्तमान में जीर्णोद्धार का कार्य नगरीय निकाय एवं जनसहयोग से किया जा रहा है। वर्तमान में यहां पर पर्याप्त मात्रा में लकडी रखने के लिये अतिरिक्त कक्ष व शवदाह के लिये नये प्लेटफार्म का निर्माण किया जा चुका है। आगाम कार्य योजना में बाउंड्री वाल एवं पौध रोपण कर बगीचे का निर्माण एवं पानी के लिये बोरवेल की व्यवस्था प्रस्तावित कि गई है।

आज कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा यहां की स्थिति का जायजा लिया एवं यहां पर वृक्षारोपण किया।

इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री लक्ष्मीनारायण गर्ग, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री विकास डावर, नायब तहसीलदार श्री अजय चौहान, पत्रकार श्री सलीम शेरानी, श्री राजेन्द्र सिंह सोनगरा, श्री अनुप भण्डारी, श्री जयश झामर, श्री नीरज श्रीवास्तव, डॉ. अमित मेहता, श्री सोनु खेमसरा, राकेश लोढा, श्री गौरव कोठारी एवं गणमान्य नागरिक एवं प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि एवं प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह उपस्थित थे।

संदेश- दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी। जीतेगा झाबुआ, हारेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here