मुख्यमंत्री जनसेवा योजना अभियान के तहत कलेक्टर प्रतिभा पाल ने मांगलिक भवन में अधिकारी कर्मचारियों के लिए बैठक दिए आवश्यक निर्देश

0
334

हनुमना(kundeshwartimes)- रीवा जिले की कलेक्टर प्रतिभा पालने मुख्यमंत्री जन सेवा योजना अभियान के तहत 10 मई से 25 मई तक चलाए जाने वाले द्वितीय चरण की योजना अभियान की बैठक लेते हुए जहां बिंदुवार विभिन्न समस्याओं पर एक एक ग्राम पंचायतों के सचिवों से जानकारी लेते हुए उनके त्वरित समाधान तथा उस में आने वाली समस्याओं की जानकारी लेते हुए समाधान के निर्देश दिए

जिसमें विशेषकर पेयजल की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर निराकृत करने के निर्देश दिए पंचायतों में लंबित प्रकरणों का निराकरण शीघ्र कर ले मुख्यमंत्री ऑनलाइन शिकायतो का शीघ्र निराकरण राजस्व प्रकरणों आदि जैसी समस्याओं के समाधान के लिए सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कोताही बरतने वालों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा लापरवाही की सूचना मिलने पर संबंधित के विरुद्ध ही दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी इस अवसर पर पटेहरा व खटखरी आदि ग्राम पंचायतों में भी मैडम कलेक्टर ने निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश जहां दिए वही हनुमना की बैठक में जिला पंचायत सीईओ एसडीएम एके सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय प्रताप सिंह मुख्य नगरपालिका अधिकारी अरुण कुमार त्यागी नायब तहसीलदार अरुण यादव विद्युत विभाग के सब इंजीनियर केके मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।

पत्रकारों के साथ हमारे संभागीय ब्यूरो सम्पति दास गुप्ता द्वारा आज की मीटिंग का प्रपोज पूछे जाने पर कलेक्टर
प्रतिभा पाल ने बताया कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत वर्तमान में प्रमुखता के आधार पर पेयजल समस्या एवं मुख्यमंत्री ऑनलाइन की गई शिकायतों का निराकरण प्रमुखता से किए जाने के साथ ही आप जनमानस को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ समय पर तथा जरूरतमंद को दिलाना ही इस बैठक का उद्देश्य है। हनुमाना जनपद में 2 वर्षों से बिलों के भुगतान न किए जाने के सवाल पर कहा कि इसका जांच कराऊंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here