मेघनगर सामुदायिक स्वास्थ्य भवन में गांधी एवं शास्त्री जयंती मनाई कुष्ठ पूरी तरह से ठीक होने वाला रोग… डॉक्टर वर्मा

0
371

मेघनगर सामुदायिक स्वास्थ्य भवन में गांधी एवं शास्त्री जयंती मनाई

कुष्ठ पूरी तरह से ठीक होने वाला रोग… डॉक्टर वर्मा

मनीष वाघेला

मेघनगर-राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मेघनगर स्वास्थ्य भवन में आयोजित की गई।इस अवसर उपस्थित डॉक्टरों रोटरी क्लब के सदस्यों एवं मरीजों द्वारा महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण किया गया । डॉक्टर से सेलक्षी वर्मा ने कुष्ठ उन्मूलन की शपथ भी दिलाई।डॉ विनोद नायक ने कहा कि कुष्ठ रोग किसी पाप का फल नहीं है ना ही अभिशाप है।

कुष्ठ पूरी तरह से ठीक होने वाला रोग है। आवश्यकता है रोगी की पूर्व में ही पहचान कर ली जाए। एम डी टी चिकित्सा द्वारा रोगी पूरी तरह से स्वस्थ हो जाता है। वैसे रोगी जो इस रोग के बारे में अनभिज्ञ हैं एवं विलंब से चिकित्सा कराने के कारण विकलांगता का सामना करना पड़ता है, आवश्यकता है रोगी को पूर्व में ही पहचान कर एम डी टी द्वारा उसकी चिकित्सा कर दी जाए।श्री सोनवानी ने कुष्ठ निवारण पदाधिकारी ने बताया कि बोकारो जिले में कुष्ठ रोग की प्रसार दर कम है। लोगों में जागरूकता लाकर इस रोग का पूरी तरह उन्मूलन संभव है। डी आर सोनवानी के द्वारा कुष्ठ रोग से होने वाली विकृति, उसके समुचित चिकित्सा एवं बचाव के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सी बी एम ओ डॉक्टर से सेलक्षी वर्मा डॉक्टर नायक , मेडिकल स्टोर हेड प्रदीप नायक , वैक्सीनेशन स्टोरेज प्रभारी दीपक परमार श्री अभिषेक रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष निलेश भानपुरिया सचिव महेंद्र सिंह सोलंकी वीरष्ठ रोटेरियन भरत मिस्त्री मलेरिया रोकथाम अधिकारी पासवा सोलंकी सहित

सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here