” युग ” ने कराटे में कमाया दूसरा गोल्ड मैडल।

0
288

श्री किर्थंन कोडरू के निर्देशन में

—————————————-

” युग ” ने कराटे में कमाया दूसरा गोल्ड मैडल।

मनीष वाघेला

राणापुर :– कराटे से हजारो मील दूर रहने वाले नगर के हरसोला समाज के एक प्रतिष्ठित व्यापारी और समाज सेवी गोपाल हरसोला के परिवार में ही एक ऐसे पौत्र ने जन्म लिया जिसने अपनी शिक्षा के चलते कराटे को अपना किरदार बनाते हुए 26 अक्टूम्बर 2021 को उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित ऑल इंडिया सिकोकाई कराटे चैपियनशिप में तेलंगाना का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने कोच श्री किर्थंन कोडरु के निर्देशन में विजय प्राप्त करते हुए गोल्ड मैडल पर कब्जा जमाया। युग हरसोला की इस उपलब्धि से झबुआ जिले का राणापुर ही नहि अपितु पूरा मध्य प्रदेश गौरवान्वित हुआ है। एक माह में दूसरे गोल्ड मैडल प्राप्त करने पर परिवार में खुशियों का सागर लहराया हुआ है। दीवाली के 10 दिन पूर्व ही दीवाली का माहौल लगने लगा है। मिठाइयों का दौर रुकने का नाम नहि ले रहा है वही बधाइ देने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा है।

ज्ञातव्य है गोपाल के पुत्र गिरिराज हैदराबाद में एक बैंक में कार्यरत हे।उनके पुत्र युग को न जाने कराटे का ऐसा भुत सवार हुआ की वे रिहर्सल करते रहे। एक माह पूर्व ही

विशाखापत्तनम में आयोजित कराटे की अंतरराज्यीय ओपन प्रतियोगिता के तीसरे राउंड में विजय होकर गोल्ड मैडल जीता था।

श्री युग मध्य प्रदेश के निवासी होने के नाते कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के कोच एव एशियाई गेम प्लेयर तथा विक्रम अवार्ड से सम्मानित श्री गौरव सिंधिया ने भी युग के प्रदर्शन की सराहना करते हुए बधाई दी।

जनपद अधिकारी श्री मुजाल्दा, तहसीलदार श्री सुखदेव डावर,टी आई तुरसिंग , बी एम ओ डॉ चौहान,डॉ उषा गहलोत, श्री कमलेश गोले ,कैलाश डामोर,श्री मति सुनीता गोविन्द अजनार ,मनोहर सेठिया,नटवर लाल हरसोला,लिलेष हरसोला,गम्भीर मल राठी,वरिष्ठ पत्रकार डॉ बी एम काबरा,

सुरेश समीर,कमलेश नाहर, ललित सालेचा, मनोहर सोनी,गणेश पोरवाल,मयंक गोयल, महेश जेंन, हेमेंद्र राठौड़ कुंदनपुर,गोरम पडियार,कीर्तिश राठौड़,मयंक राठी, देवेंद्र सलेचा,पंकज जागेटिया , बिट्टू दवे, प्रकाश अग्रवाल,संजय अग्रवाल,अन्नू जैन, रामेश्वर नायक, राजेंद्र उपाध्याय, राजेंश पोरवाल, शब्बीर बोहरा, मेहमुद जकरिया,सईद मकरानी,ओसवाल समाज के अध्यक्ष दिलीप सकलेचा,मुनिसुव्रत जैन समाज के चन्द्रसेन कटारिया,दिगम्बर और अग्रवाल समाज के हसमुख जैन एव पवन एम अग्रवाल ने युग के भावी जीवन के प्रति मंगल कामना करते हुए बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here