*युवा माली महासभा,फुले ब्रिगेड व संयुक्त माली समाज ने गरिमा रूप से मनाई ज्योतिबा फूले की130 वी पुण्यतिथि*

0
634

पिछड़ा समाज को मुख्य धारा से जोड़ने में महात्मा फुले का योगदान-सत्यनारायण राठौर

पिपलिया मंडी -शिक्षा क्रांति के जनक महात्मा ज्योति बा फुले की 130 वी पुण्यतिथि आज महात्मा ज्योति बा फुले चौराहे टिलाखेड़ा पिपलिया मंडी पर फुले ब्रिगेड व संयुक्त माली समाज द्वारा फुले जी की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर मनाई गई ।, इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ रामलाल राठौर ने कहा कि महात्मा फुले ने उस समय मे पिछड़े लोगो को राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कार्य किया । फुले ब्रिग्रेड के प्रदेश संघठन मंत्री मनोहर माली ने कहा कि महात्मा फुले ने नारी शिक्षा पिछड़े, दलित वछित लोगो को आगे लाने का कार्यकिया व उनके बताए हुवे मार्गो पर हम सभी को चलकर समाज को आगे बढ़ाने की बात कही,अपने वक्तव्य में मनोहर माली ने कहा कि आज भी हमारे समाज में विकास के प्रति जागरूकता की कमी देखी जा रही है जिसे दूर करने के लिए समाज के युवा वर्ग को अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाने आगे आना होगा, जब तक युवा वर्ग समाज में जन जागरूकता लाने का आभियान नहीं चलाएगा तब तक हम समाज को आज के परिवेश मे सही स्थान नहीं दिला पाएंगे । इस अवसर पर युवा माली महासभा के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राठौर ने कहा कि आज हमारे समाज के सभी लोगों को एकजुटता के साथ काम करने की आवश्यकता है तभी हमारा समाज विकास की ल
दौड़ में अपनी जगह बना पाएगा, युवा माली महासभा के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राठौर ने उक्त अवसर पर युग पुरुष महात्मा फुले के व्यक्तित्व एवं पिछड़ा समाज के उत्थान के लिए किऐ गए अनुकरणीय कार्यों पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम के दौरान युवा माली महासभा द्वारा कोराना महामारी के प्रति भी लोगों को जागरूक करने पर बल दिया । कार्यक्रम का आभार फूलमाली चोखारा पंचायत के कार्यकारणी सदस्य भूपेंद्र महावर ने माना इस अवसर पर, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कचरम राठौर, गंगाराम जादव,वरदीचंद राठौर, मुनालाल राठौर,फुले ब्रिगेड तहसील अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश देवड़ा,मंदन हारोड,ईश्वरलाल जादव,हरिओम जादव किशोर महावर,जगदीश हारोड,राजू धनोतिया,भंवरलाल राठौर,परसराम जादव,लोकेश देवड़ा, भूरालाल उनियारा,अनिल उनियारा,शांतिलाल उनियारा,गोपाल दायम,गोपाल धनोतिया,अरुण उनियारा,कारूलाल खंडिवार,श्यामला दायम ,महेश देवड़ा, अशोक उणियारा,सुनील धनोतिया,पिंटू हारोड, लखन रावलिया देवीलाल वालोरिया,ओमप्रकाश उणियारा, लखन रावलिया, पत्रकार पवन उणियारा,युवा माली महासभा के जिला महासचिव किसोर उणियारा, अंशू राठौर, सुनील धनोतिया,विजय सोलंकी सहित माली समाज के युवा माली महासभा के पदाधिकारी गण एवं समाजजन उपस्थित रहे व महात्मा फुले अमर रहे ,जब तक सूरज चाँद रहेगा महात्मा फुले का नाम रहेगा आदि नारे लगाए गए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here