थांदला (झाबुआ) – तानसिह कल्ला मईड़ा द्वारा चलाए जा रहे सेवा महायज्ञ में दिनांक 07/4/2020 को ग्राम उमरादरा तहसील मेघनगर जिला झाबुआ मध्यप्रदेश मे आदिवासी बाहूल्य गांव में स्वयं जाकर अपनी जैब से जरूरतमंद लोग जैसे विधवा और विकलांग को खाद्य सामग्री वितरित की इस कार्य में स्वयं श्री तानसिह कल्ला मईड़ा म, द,सेवाश्रम के संचालक आचार्य दयासागर ने , उस गांव के 72 अतिगरीब लोगो को और प्रति व्यक्ति 3 किलो आंटा 1 किलो चावल 500 ग्राम तेल 1 किलो नमक 500 ग्राम दाल 500 ग्राम चक्कर , हल्दी ,मसाले, चायपति आदि बांटे । इस अवसर पर
सरपंच श्री रूमालसिह डामोर , श्री रूसमाल डामोर , श्री राकेश वसुनिया , नानुराम डामोर, प्रकाश डामोर , चुन्निलाल मईड़ा , अन्दरू डामोर , कल्ला मईड़ा , आदि अनेक समाजसेवी सम्मिलित हुए ।
श्री तानसिह मईड़ा व आचार्य दयासागर ने वितरित किए जा रहे सभी ग्राम वासियों को कोरोना से बचने के सभी उपाय भी बताए ।