जिले में कोरोना वायरस रोकथाम एवं बचाव हेतु कार्यवाही जारी,जिले में अभी तक नही मिला है कोरोना वायरस का एक भी रोगी,पन्ना कुंण्डेश्वर टाइम्स ब्यूरो दिनेश गोस्वामी की रिर्पोट

0
698

पन्ना 13 अप्रैल 20/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी द्वारा बताया गया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा महामारी घोषित नोबल कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में निरंतर कार्यवाही जारी है। इनमें विदेश से आए 08 लोगों को पूर्व से ही कम्युलेटिव किया गया है। बाहर से आए कुल 12020 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है। जिले में अब तक 12020 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। जिले में कुल 1602 व्यक्तियों को होम क्वारेन्टाईन में रखा गया है। आज दिनांक को हास्पिटल आईसोलेशन में 2 मरीज भर्ती है। जिले में अब तक 65 नमूने लिए जाकर सभी जांच के लिए भेज गए थे इनमें 6 नमूनों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है इस प्रकार कुल 63 नमूने निगेटिव पाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन व्यक्तियों के परामर्श हेतु जिला चिकित्सालय में टेली मेडिसिन सेंटर स्थापित है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07732-250680 एवं वाट्सअप नम्बर 9301269628 है। इस पर सम्पर्क स्थापित कर परामर्श प्राप्त किया जा सकता है। जिला स्तर पर कोरोना कन्ट्रोल रूम स्थापित है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07732-252009 एवं 253362 है। जिले में अभी तक एक भी कोरोना वायरस पाॅजिटिव मरीज नही पाया गया है।

दिनेश गोस्वामी, ब्यूरो कुंण्डेश्वर टाइम्स पन्ना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here