राजस्व विभाग में फैले भ्रष्ट्राचार की वजह से उत्पन्न होते हैं जमीनी विवाद एवं आपसी रंजिश- विवेक,सिंगरौली से कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

0
324

देवसर राजस्व का जगजाहिर एक मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा कि दूसरे मामले ने फिर से भरा दम

तहसीलदार व पटवारी की मिली भगत से आनन-फानन में बिक्री हुई फर्जी जमीन की शिकायत के बाद भी नामांतरण करने का लग रहा आरोप


सिंगरौली/देवसर(kindeswartimes)- आम आदमी पार्टी के युवा नेता एवं सीधी जिलाध्यक्ष इंजीनियर विवेक सोनी ने राजस्व विभाग देवसर में फैले एक बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा करते हुए उसमें संलिप्त गिरोह का भी भंडाफोड़ किया है।आप नेता श्री सोनी ने उक्त मामले का पर्दाफाश करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत जियावन तहसील देवसर जनपद पंचायत देवसर जिला सिंगरौली के पटवारी हल्का जियावन-15,तहसील देवसर वृत्त सरौधा जिला सिंगरौली में जगदीश प्रसाद पिता रामरंगीले उर्फ राम रसीले जाति सोनी के द्वारा फर्जी तरीके से खसरा क्रमांक 432/23 में रकवा 2.0230 हेक्टेयर भूमि दर्ज करा लिया गया है,जबकि उक्त व्यक्ति के पास पैतृक जमीन के वर्तमान का खसरा क्रमांक 432/56 में रकवा 2.0230 हेक्टेयर है।वहीं जिसका पुराना खसरा क्रमांक 564/14, 564/23 है लेकिन जगदीश प्रसाद पिता रामरंगिले के पास वर्तमान समय 2022-23 में दो रकबा एवं दो खसरा क्रमांक में लगभग 10 एकड़ जमीन दर्ज है,जबकि सही मायने में 5 एकड़ ही है।वहीं एक खसरा में दर्ज वर्तमान खसरा क्रमांक 432/23 रकवा 2.0230 हेक्टेयर फर्जी तरीके से दर्ज है। उन्होंने सीधे आरोप लगाया है कि यह खेल राजस्व विभाग के कुछ चंदन नुमाइंदे जो भ्रष्टाचार में माहिर हैं उनके द्वारा फर्जी तरीके से मिलीभगत कर कराया गया है।उन्होंने बताया कि उक्त मामले की शिकायत विधिवत पत्राचार के माध्यम से दिनांक 07/12/2022 को उपखंड अधिकारी देवसर से की गई है एवं आवक-जावक रजिस्टर शिकायत क्रमांक 348 में दर्ज है।साथ ही उक्त मामले की शिकायत दिनांक 07/12/2022 को तहसीलदार तहसील देवसर वृत्त सरौधा से की गई हैं।वहीं दिनांक 07/12/2022 को राजस्व निरीक्षक देवसर वृत्त सरौधा एवं दिनांक 07/12/2022 को ही पटवारी जियावन हल्का जियावन-15, को भी शिकायती पत्र के माध्यम से जानकारी दी जा चुकी है जिसकी ओसी कापी भी शिकायकर्ता के पास मौजूद है।

राजस्व विभाग ने शिकायती पत्र को दरकिनार कर फर्जी जमीन का कर दिया नामांतरण

आप नेता विवेक कुमार सोनी ने बताया कि देवसर राजस्व विभाग ने शिकायती पत्र को दरकिनार करते हुए फर्जी जमीन का नामांतरण किया है।उन्होंने बताया कि दिनांक 07/12/2022 को दिए गए शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया है कि खसरा क्रमांक 432/23 रकवा 2.0230 हेक्टेयर के विक्री एवं नामांतरण में तत्काल रोक लगाई जाए,लेकिन उक्त फर्जी कार्य में राजस्व अमला संलिप्त दिखाई दिया।वहीं गुप्त सूत्रों की माने तो रिश्वत लेने के लिए सभी नियम कानून को दरकिनार कर फर्जी जमीन को आनन-फानन मे विक्री कर दिनांक 19/12/2022 को न्यायालय तहसील दार के प्रकरण क्रमांक 0412/अ-6/2022-23 आदेश दिनांक 19/12/2022 के अनुसार दर्ज करना एक बहुत बड़ा भ्रष्टाचार है।क्योंकि शिकायत की जानकारी होने के बाद भी बिना जांच पड़ताल किए ही उक्त जमीन की बिक्री एवं नामांतरण करना एक लोक सेवक के लिए भ्रष्टाचार से कम नहीं।वहीं श्री सोनी ने बताया कि राजस्व विभाग देवसर अंतर्गत सभी पटवारी हल्का में निष्पक्ष जांच हो तो अनेक प्रकार के राजस्व विभाग के भ्रष्टाचारियों का गिरोह बेनकाब हो सकता है।

भ्रष्टाचार के कारण ही जनता आपस में लड़ने मरने के लिए होती है बाध्य

आगे श्री सोनी ने बताया कि पटवारी हल्का जियावन तहसील देवसर वृत सरौधा में दर्ज जगदीश प्रसाद पिता रामरंगीले उर्फ राम रसीले जाति सोनी के नाम दर्ज खसरा क्रमांक 432/23 रकवा 2.0230 हेक्टेयर को बिक्री एवं नामांतरण कराने वाले व्यक्ति के ऊपर जांच कर मुकदमा दर्ज कराया जाए तथा सम्पूर्ण तथ्यों के जांचोपरांत खसरा क्रमांक 432/23 जियावन रकवा 2.0230 हेक्टेयर निरस्त किया जाए,एवं दोषी व्यक्ति के ऊपर फर्जी तरीके से फर्जी कार्य कराने एवं करने वाले के ऊपर 420 का मुकदमा दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए.जिससे कि कोई भी व्यक्ति इस तरह का कृत करने से बचे।

सुर्ख़ियों में बना रहने वाला राजस्व विभाग देवसर का मामला,शिकायती पत्र के बाद भी नहीं कराया जांच

आप नेता विवेक कुमार सोनी ने बताया कि उक्त मामले की सूचना शिकायती पत्र के माध्यम से उपखंड अधिकारी देवसर,तहसीलदार तहसील देवसर वृत्त सरौधा,राजस्व निरीक्षक देवसर वृत्त सरौधा एवं पटवारी हल्का जियावन-15, को पूर्व में दी जा चुकी है लेकिन फर्जी पट्टे का अब तक जांच कराया जाना मुनासिब नहीं समझा गया और न ही फर्जी पट्टे को अब तक निरस्त किया गया।

धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी

उक्त मामले को लेकर आप नेता ने राजस्व विभाग को चेतावनी दी है कि यदि 7 दिवस के अंदर उक्त समस्या का समाधान नहीं किया जाता तो मजबूरन आम आदमी पार्टी अपने बैनर तले उपखंड मुख्यालय देवसर में राजस्व विभाग के ऐसे कई भ्रष्टाचारी गिरोहों के विरुद्ध धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगी,जिसकी संपूर्ण जवाबदेही खंड प्रशासन देवसर एवं जिला प्रशासन सिंगरौली की होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here