राजा नहीं यह आंधी है हर्जन दलित व गरीब पार्टी कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं,श्रवण तिवारी के नेतृत्व में सिरी तिराहा से रेली कार्यक्रम में रहा सराहनीय योगदान ।। कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो आर.पी.वर्मन की रिपोर्ट

0
417

ब्लॉक अध्यक्ष अरुण गौतम द्वारा आयोजित श्री सिंह क स्वागत कार्यक्रम शिव धाम पैलेस में संपन्न

पन्ना सलेहा(kundeshwartimes):- हीरा की नगरी जुगल किशोर जू की पावन धरा के जाने पहचाने हीरा नहीं बल्कि हीरे की परख करने वाले जौहरी की तर्ज पर चलते, सरल सहज स्वभाव के धनी गरीबों के मसीहा महिला बुजुर्गों के कदरदान ऐसे हमारे राज परिवार के होनहार कांग्रेस परिवार का दिल जीत कर चेहरे में मुस्कान के धनी मीठी बुंदेली तोतली भाषा महिला बुजुर्गों का सम्मान कर दिल की गहराइयों तक पहुंचने वाले, जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष (राजा भैया) के प्रथम आगमन पर ब्लॉक कांग्रेश गुनौर के तत्वधान में गर्मजोशी से स्तकबाल करने कार्यकर्ताओं की उमण पड़ी भीड़।
आपको विदित है कि करीब 20 दिन पूर्व प्रदेश कांग्रेस द्वारा पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक जी को हटाकर कुं. शिवजीत सिंह परमार श्री (भैया राजा ) जी को आने वाले चुनाव को ध्यान में रखते हुए कमलनाथ जी के योजनाओं की गरीब महिला बुजुर्गों एवं ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचानें को लेकर जब से जवाबदारी देकर जिला कांग्रेस कमेटी पन्ना की कमान सौंपी गई तब से, कांग्रेस परिवार के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त ऊर्जा और जुनून उत्साह भर गया है जिसको लेकर जिले की तीनों विधानसभा के मंडलम सेक्टरों मैं जगह जगह जोर शोर एवं उत्साहित मन से स्वागत बंदन क सिलसिला जारी है जिसके साथ ब्लॉक गुनौर के कांग्रेसियों द्वारा उत्साह और खुशी में डूबे कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी ढोल नगाड़ों शहनाई की धुन पर सिरी कटन तिराहा से रैली निकालकर कांग्रेस पार्टी राजा भैया जिंदाबाद कमलनाथ जी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए कार्यक्रम स्थल शिव धाम पैलेस तक फूल माला अबीर से सरावोर हुआ नगर परिसर गुनौर, जहां माता सरस्वती भारत मां व महात्मा गांधी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण तिलक बंदन विद्वान पंडितों द्वारा मंत्र उच्चारण कर पूजन अर्चन करने पश्चात साल श्रीफल से ब्लॉक अध्यक्ष अरुण गौतम युवा कांग्रेसी नेता श्रवण तिवारी, सहित समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह पूर्वक श्री सिंह राजा भैया का गर्म जोशी से किया स्वागत वंदन,
कार्यक्रम के अंत पड़ेरी, हीरा सिंह राजा डिघौरा, पूर्व शिक्षक वर्तमान सरपंच नन्हे प्रसाद चौधरी असौनी, वंटू राजा लमकुश, खेल प्रकोष्ठ अध्यक्ष मनमोहन सिंह परमार, चक्रेश पांडे पटिया पत्थर ठेकेदार, ग्राम पंचायत पटना तमोली, पूर्व शिक्षक गोविंद चौधरी सलेहा वहीं कार्यालय उद्घाटन फीता काट कर स्वागत कार्यक्रम का देर रात हुआ समापन। जहां आधा दर्जन ग्रामों में कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर मीठा मुंह करते स्वागत किया, साथ ही जगह जगह नारी सम्मान के भरे गए हजारों फार्म गिनाई कमलनाथ सरकार की योजनाएं। और बढ़ती हुई बेतहाशा महंगाई आसमान छूते रसोई गैस सब्जी के दाम, खाद बीज को लेकर अन्नदाता कहे जाने वाले किसान भाई खाद बीज को लेकर बेहद परेशान बेहद बिजली कटौती की समस्याओं को ध्यान में रखते महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार गुनौर को सौंपा ज्ञापन,जिनके साथ गुनौर से सलेहा तक मीडिया के सिपाही पत्रकार बंधु साथ ही पूर्व एवं वर्तमान विधायक व आने वाले चुनाव के उम्मीदवार तथा मंडलम
सेक्टर साथ में सेवादल और ब्लॉक अध्यक्षों सहित समस्त प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता देर रात तक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here