रात में पुलिस का जाल बिछाकर अवैध नशीली कफ सिरप के साथ आरोपी को गिरफ्तार करने में सीएसपीसी शिवाली चतुर्वेदी को मिली सफलता।। कुंडेश्वर टाइम संपादक सुरेंद्र कुसुमाकर की कलम से

जिले में नशीली कफ सिरप केसांची अवैध गांजा बिक्री एवं अवैध खनिज का मामला भी जोरों पर है जिस ओर भी पुलिस की कार्यवाही अपेक्षित की जाती है

0
1020

रीवा(kundeshwartimes)- कहते हैं इंसान के अंदर इच्छा शक्ति और कुछ कर गुजरने की चाहत हो तो भगवान भी उसका साथ देता है ऐसा ही कुछ कर दिखाया है नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी और उनकी टीम ने दरअसल पिछले 3 दिनों से सीएसपी रीवा को मुखबिर से सूचना मिल रही थी की बोदाबाग से कराहिया मार्ग से नशे की खेप रीवा जिले का वांटेड अपराधी इरशाद लेकर निकलता है 2 दिनों तक लाव लश्कर के साथ देर रात तक तैनात रहने के बाद भी मुखबिर की सूचना सच साबित नहीं हुई जिसके बाद तीसरे दिन सीएसपी ने सिविल लाइन थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा के साथ वाहनों की लाइट बंद कर इस सुनसान इलाके में देर रात पहुंची इसी दौरान उन्हें सामने से एक संदिग्ध कार आती दिखी जिसके सामने उन्होंने खुद का वाहन लगा दिया इसी दौरान कार से उतरकर तीन युवक भाग खड़े हुए सुनसान इलाके और घने अंधेरे में सीएसपी और उनकी टीम ने खदेड़ कर शातिर अपराधी इरशाद को धर दबोचा और उसके एक अन्य साथी को भी पकड़ लिया वही कार की ली गई तलाशी के दौरान भारी मात्रा में नशीली काफ शीरफ हाथ लगी है पुलिस फिलहाल कार्रवाई कर रही है।

एसपी विवेक सिंह ने की सीएसपी की प्रशंसा

 

इसकी जानकारी जैसे ही रीवा के पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह को दी तो उन्होंने कहा गुडजाव शिवाली।
वृक्षों की वर्तमान पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक कुमार सिंह एक कर्तव्यनिष्ठ एवं सख्त पुलिस ऑफिसर हैं जिनके द्वारा अपराधियों को किस तरह से सरेंडर कराना है यह उन्हें बखूबी आता है निश्चित तौर पर उनके निर्देशन में रीवा पुलिसिंग का कार्य आम जनता के लिए एक अच्छी खबर लेकर आएगा।

हनुमना थाने में भी पकड़ी गई थी अवैध नशीली कफ सिरप की बड़ी खेप

रीवा जिले के पुलिस थाना हनुमाना में भी थाना प्रभारी चेतन मर्सकोले के नेतृत्व में एवं पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार सिंह के निर्देशन में बड़ी मात्रा में अवैध नशीली कफ सिरप को नाकेबंदी करके पकड़ा गया था एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में भी पुलिस को सफलता प्राप्त हुई थी वही चाकघाट पुलिस को भी इस मामले में सफलता प्राप्त हो चुकी है।

पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के आते ही अस्त होने लगा अवैध नशे का कारोबार


तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के रीवा में आमद देने के बाद से ही जिले के चारों ओर अवैध नशे का कारोबार करने वालों लोगों में खौफ सा फैल गया है एवं थानों में जगह-जगह से अवैध नशीली कफ सिरप व मादक पदार्थों की बड़ी मात्रा में पकड़े जाने के समाचार आने लगे हैं निश्चित तौर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई इस व्यवस्था से जहां कोरी भाव उनसे की गिरफ्तारी से मुक्ति मिल रही है तो वहीं दूसरी ओर आम जनमानस ने अवैध खनिज के कारोबारी के ऊपर भी नकेल कसने की अपेक्षा पुलिस अधीक्षक से की है अब देखना यह होगा कि नवागत पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह अवैध नशे के कारोबारियों के अलावा अन्य विषयों पर किस तरह से निखिल करते हैं आने वाला वक्त बताएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here