रायपुर कर्चुलियन पुलिस ने पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को डरा धमका कर पैसा लूटने वाले गिरोह का खुलासा किया गया ,कुंण्डेश्वर टाइम्स ब्यूरो अनिल पटेल की रिपोर्ट

0
1417

रीवा (ब्यूरो) घटना का विवरण – दिनाक 24.07.20 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक बुलेरो वाहन MP17CS6938 में दो महिला पुलिस की वर्दी में बैठी है एक व्यक्ति सिविल में बैठा है एक व्यक्ति वाहन को चला रहा है जो गोरगाव रोड से मोधमा ) में बिना मास्क लगाये आने जाने वाले लोगो रोककर डरा धमका कर पैसे वसूल रहै है कभी रीवा पुलिस बताती है तो कभी दिल्ली पुलिस बताती है ऐसा लगता है कि ये लोग फर्जी पुलिस बनकर लोगो से पैसे वसूल रहे मुखबिर की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम तैयार कर मुखबिर के बताये स्थान पर भेज कर तबदीस कराई गई जो उक्त नम्बर की बुलेरो वाहन ग्राम गोरगांव में मनिकनार रोड में जाते दिखी जिसका पीछा कर पकड़ा गया जिसमे दो महिला पुलिस की वर्दी मे बैठी मिलो एक व्यक्ति सिविल कपड़े में बैठा मिला एवं एक व्यक्ति वाहन की ड्राइवर सीट मे वाहन को चलाते पाया गया दोनो महिलाओ की नेम प्लेट मे chest number लिखा था जिसमे एक वैध नम्बर थाने में पदस्थ आरक्षक का बैच नम्बर 565 लिखा था एक वैच नम्बर 588 लिखा था जो संदिग्ध अवस्था में पाये जाने से अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई जो सिविल कपड़े मे बैठे व्यक्ति के द्वारा बताया गया कि मै आशोक पटेल पिता केमला पटेल उम्र 38 वर्ष निवासी खेरा थाना लौर का रहने वाला इलाहाबाद उप्र मे हैचरी मे रह कर मजदूरी का काम करता था वही नागेन्द्र यादव पिता कृष्णपाल यादव उप 22 वर्ष निवासी इटहा बाना सगरा का रहने वाला है जो डायवरी का काम करता है प्राइवेट गाड़ी में बुकिंग का काम करता है जिसकी जान पहचान मुझसे हो गई लाकडाउन मे मै अपने घर आ गया जो इटोरा मे किराये का कमरा लेकर अपने परिवार के साथ रहता था अपने घर मे एक योजना बनाया कि मेरी नाबालिक लड़की एवं मेरी लड़की की नाबालिक सहेली पुलिस मे जाने की इच्छा रखती है जो अपनी लड़कियो को पुलिस की बर्दी का कपड़ा खरीद कर अपनी नाबालिक लड़की एवं लड़की की सहेली के नाप की वर्दी रीवा से सिलवाया एवं म 0 प्र 0 पुलिस का पैच बिल्ला , टोपी , बेल्ट , नेम प्लेट फर्जी बेच एवं सूज खरीद कर लड़कियो को पहना कर अपने साथी नागेन्द्र यादव जो वाहन बुलेरो क्र . MP17CS6938 का चालक है जिसके साथ साठगाठ कर दिनांक 21.07.20 से लगातार वाहन बुलेरो a MP17CS6938 मे स्वयं अधिकारी बनकर एवं अपनी लड़की व अपनी लड़की की सहेली को पुलिस की वर्दी पहनाकर वाहन मे बैठ कर रोधा इटौरा से लेकर रायपुर कर्चुलियान , लौर तक मो 0 सा 0 से बिना मास्क लगाये आने जाने वालो को रोक कर डरा धमका कर पैसे वसूलते थे दिनाक 23.07.20 को ग्राम गोरगाव 164 के सुरेश प्रसाद पटेल पिता गैबी प्रसाद पटेल के घर उक्त वाहन बुलेरो क्र O MP17CS6938 से चारो लोग पहुंच कर सुरेश के घर मे गाजा बेचने की बात कह कर उसके घर की तलासी लो गई जब घर में कुछ नहीं मिला तो उसे डरा धमका कर गाजे के प्रकरण मे फंसा देने की बात कह कर 20000 की मांग की गई व उससे 5000 / – लेकर चले गये आज दिनांक 24.07.20 को फरियादी सुरेश प्रसाद पटेल पिता गेवी प्रसाद पटेल निवासी गोरगांव का मिला जो घटना की बात बताया जिसकी रिपोर्ट पर थाना में अपराक्र 0 267/20 धारा 419,420,1741.389.34 ताहि का कायम कर विवेचना मे लिया । आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लोगो से ठगे गये पैसे 4000 / – एक वाहन बुलेरो MP17CS6938 कीमती दस लाख रु का एक रजिस्टर जिसमे पैसे की इन्ट्री दो जोड़ी वर्दी , बैच , बिल्ला , नेम प्लेट , टोपी , बेल्ट , सूज , आई.डी . कार्ड जाम किया गया है जिन्हे गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जायेगा

आरोपियों का नाम पता –

1.अशोक पटेल पिता केमला पटेल 38 वर्ष निवासीखैरा थाना लीरहाल इटीरा थाना विश्वविद्यालय नागेन्द्र यादव पिता कृणपाल यादव उम्र 22 वर्ष निवासी इटहा धाना सगरा जिला रीवा 3. दो नाबालिक लड़किया

मुख्य भूमिका-

आदित्य प्रताप सिह थाना प्रभारी थाना रायपुर कर्चु उनि मनीषा उपाध्याय , सानि राजभान सिंह गहरवार प्र 0 आर 0 28 देवेन्द्र मिश्रा प्र 0 आर 0937 अभयराज सिंह आरक्षक 686 कौशलेन्द्र सिंह परिहार , आरक्षक 67 जयप्रकाश सिंह , आरक्षक 1128 विवेक सिंह आर 0 500 विजय यादव , महिला आरक्षक 692 ज्योती पाण्डेय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here