रीवा 25 अगस्त 2020. कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट इलैयाराजा टी ने जिले के 16 विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित कंटेनमेंट एरिया को समाप्त करने के आदेश दिये हैं। कलेक्टर ने रीवा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 5 सेमरिया तिराहा में उमाशंकर का घर, वार्ड क्रमांक 38 रानी तालाब गेट नंबर एक पास संतोष जायसवाल का घर, वार्ड क्रमांक 16 रवीन्द्र नगर में अखण्ड कुमार शुक्ला का घर, वार्ड क्रमांक 21 कटरा मोहल्ला में राहुल शर्मा का घर, वार्ड क्रमांक 21 कटरा मोहल्ला में अरूण श्रीवास्तव का घर, वार्ड क्रमांक 41 बिछिया में शकुन्तला सोधिया का घर तथा वार्ड क्रमांक 38 में चन्द्रपाल एवं राजपाल के घर को कंटेनमेंट से मुक्त करने के आदेश दिये हैं। इसी तरह हुजूर तहसील के ग्राम छिजवार के जेपी नगर, नगर परिषद मऊगंज के वार्ड क्रमांक 5 तथा वार्ड क्रमांक 15 ग्राम छिजवार के सीमेंट फैक्ट्री नर्मदा गेट की आवासी कालोनी तथा सोक्योटि गार्ड की न्यू बैरक एवं त्योंथर तहसील के ग्राम गढ़वा में बनाये गये कंटेनमेंट क्षेत्र समाप्त करने के आदेश दिये गये हैं। कलेक्टर ने तहसील नईगढ़ी के ग्राम गढ़वा के वार्ड क्रमांक 13, तहसील त्योंथर के ग्राम गडेेहरा के वार्ड क्रमांक 9, तहसील हुजूर के ग्राम भोलगढ़ तथा ग्राम किटवरिया में वाईपास अमवा रोड में बनाये गये कंटेनमेंट क्षेत्र को समाप्त करने के आदेश दिये हैं। अंतिम पुष्ट मामला मिलने के बाद लगातार दो सप्ताह तक लैब द्वारा कोविड-19 का कोई पुष्ट मामला नहीं मिलने पर 25 अगस्त की मध्य रात्रि से कंटेनमेंट एरिया समाप्त करने के आदेश जारी किये हैं। यह आदेश संबंधित क्षेत्र के इंसिडेंट कमाण्डर एवं एसडीएम तथा खण्ड चिकित्सा अधिकारी से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर जारी किये गये हैं।