रीवा(kundeshwartimes)- गौरतलब है कि स्वच्छता सर्वेक्षण का भौतिक सत्यापन कर रैंक देने के लिये दिल्ली से अगले महीने टीम आयेगी यह टीम मूल्यांकन करने के बाद स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर रीवा की रैंक तय करेगी । इसी विषय को दृष्टिगत रखते हुये निगमायुक्त संस्कृति जैन ने स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर रीवा की रैंकिंग ऊंचे पायदान पर पहुचाने युद्ध स्तर पर प्रयत्नशील है आज छूट्टी के दिन भी इन्होंने सुबह 8 बजे से स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर वार्ड 11,12,8,9,13,15,16,22,23,
24,25, का भृमण किया और स्वच्छता बनाये रखने वार्डो के लोगों से संवाद किया साथ ही फीड बैक भी मांगा जैसे जैसे सर्वेक्षण के दिन नजदीक आ रहे निगमायुक्त अच्छे परिणाम लाने अपनी पूरी ताकत लगा रही है अधीनस्थ कर्मचारियों को स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छी उपलब्धि के लिये इनका उत्साह- वर्धन भी कर रही देखा गया है कि निगमायुक्त कर्मचारियों से दिन में तीन से चार बार स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर रिपोर्ट मांगती है जिस तरीके से निगमायुक्त पूरी सिद्दत से इस कार्य मे लगी है कयास लगाये जा रहे स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छी रैंक मिल सकती है आज निगमायुक्त के वार्ड भ्रमण के दौरान कार्यपालन यंत्री राजेश सिंह स्वच्छता के नोडल सुबोध चतुर्वेदी सन्तोष मिश्रा व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।