कलेक्टर प्रतिभा पाल सुबह होते ही पहुंचीं गेहूं खरीदी केंद्र जारी किए कड़े निर्देश,घोटाले बाजों मे हड़कंप,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो प्रमोद सिंह सेंगर की रिपोर्ट

0
970

रीवा(kundeshwartimes)-
रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल आज सुबह 6:00 बजे ही गेहूं खरीदी केंद्र पूरे प्रशासनिक अमले के साथ पहुंच गई और वहां पर व्यवस्थाएं देखी साथ ही आवश्यक कड़े निर्देश भी जारी की बताया जाता है कि शासन की योजनाओं को व्यवस्थित तरीके से क्रियान्वयन कराए जाने के लिए रीवा की नव पदस्थ कलेक्टर प्रतिभा पाल काफी सक्रियता से काम कर रही हैं और सुबह होते ही मनगवां के गेहूं खरीदी केंद्र जेके वेयरहाउस पहुंचकर आकस्मिक निरीक्षण किया इसी प्रकार गंगेव के शिवा वेयरहाउस खरीदी केंद्र भी पहुंची दोनों खरीदी केंद्र का मौका निरीक्षण करते हुए सभी आवश्यक सुविधाओं को देखा और निर्देशित किया कलेक्टर प्रतिभा पाल ने मौजूद अधिकारियों को भी निर्देशित करते हुए कहा कि गेहूं खरीदी केंद्र में आने वाले किसानों को किसी तरह की असुविधाएं ना हो और पूरे पारदर्शिता के साथ गेहूं खरीदी केंद्र का संचालन होना चाहिए साथ ही वेयर हाउस के संचालक को भी आवश्यक निर्देश जारी किया गेहूं खरीदी केंद्र के आसपास व्यवस्थाएं देखी विशेष तौर पर यह देखा कि बड़े वाहन आसानी से आ कर पार्किंग की सुविधा बनी रहे गेहूं खरीदी केंद्र में आने वाले किसानों को पीने के पानी की भी सुविधाएं प्रमुखता के साथ रहे इन बिंदुओं पर विशेष जोर दिया कलेक्टर प्रतिभा पाल आगे कहा कि शासन की महत्वकांक्षी योजना के तहत गेहूं खरीदी केंद्र का संचालन पूरे पारदर्शिता के साथ किया जाए गेहूं खरीदी केंद्र में किसी भी तरह की अनियमितताएं ना मिलना चाहिए अन्यथा बड़ी कार्रवाई होगी कलेक्टर के इस आकस्मिक दौरे के बाद सभी गेहूं खरीदी केंद्रों को दुरुस्त किए जाने का काम शुरू कर दिया गया है क्योंकि अब सभी को डर सता रहा है कि कहीं कलेक्टर दूसरे भी खरीदी केंद्र में पहुंचकर निरीक्षण ना करें जिससे कि किसी प्रकार की कमी मिल पाए इसीलिए पहले से ही दुरुस्त किए जाने का काम गेहूं खरीदी केंद्र के संचालकों एवं कर्मचारियों के द्वारा शुरू कर दिया गया बताया जाता है कि 1 अप्रैल 2023 से सभी गेहूं खरीदी केंद्र में गेहूं खरीदे जाने का काम शुरू होना था और सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 1 अप्रैल से गेहूं खरीदी केंद्र का काम शुरू हो गया है लेकिन इस क्षेत्र में कटाई मिजाई के काम में देरी होने के वजह से गेहूं खरीदी केंद्र में अभी किसानों का अनाज नहीं पहुंच रहा है समझा जाता है कि गेहूं खरीदी केंद्र में अनाजों का पहुंचना 15 अप्रैल के बाद से शुरू होगा बावजूद प्रशासन इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है कलेक्टर रीवा के इस आकस्मिक निरीक्षण दौरान निरीक्षण दौरान मनगवां एसडीएम अरविंद कुमार झा एवं डीएम नाम व खाद नियंत्रण ओपी पांडे तहसीलदार दीपिका पाव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here