सिंगरौली/देवसर(kundeshwartimes)/आगामी लोकसभा आम चुनाव-2024 को देखते हुए एवं शांति पूर्ण चुनाव कराने हेतु आदर्श अचार संहिता के अन्तर्गत नवागत जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता के दिशा निर्देशन व श्री शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के निगरानी एवं एसडीओपी देवसर श्री राहुल कुमार सैयाम के मार्गदर्शन में
अनुभाग देवसर के थाना जियावन, सरई, लंघाडोल, चौकी कुन्दवार, निगरी, निवास, बरका, तिनगुड़ी पुलिस द्वारा थाना एवं चौकी क्षेत्र में अपने दल बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया। पुलिस द्वारा थाना / चौकी क्षेत्र में संचालित होटल, ढावा को चेक कर संदिग्ध व्यक्तियों से पूंछतांछ की गई, इसके साथ ही वाहनों की सघन चेकिंग की गईं।
वाहन चेकिंग के दौरान वाहनों के कागजात, ड्रायविंग लायसेंस आदि चेक किया गया तथा वाहनों में लगे पार्टी का लगा झंडा, हूटर सायरन, निकलवाकर कार्यवाही की गई साथ ही लोकसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए सभी वाहन चालकों से वाहन के सम्पूर्ण दस्तावेज रखने की समझाईस दी गई। उक्त कार्यवाही में थाना जियावन, थाना सरई, थाना लंघाडोल तथा चौकी निगरी, चौकी निवास, चौकी बरका, चौकी तिनगुड़ी के समस्त पुलिस स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।